कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहे रियलिटी शो 'बिग बॉस' को एक बार फिर से यह कहा जा रहा है कि इसमें जो कुछ दिखाया जाता है वह उसकी पटकथा का एक हिस्सा होता है जो हर प्रतिभागी को बिग बॉस के घर में प्रवेश करने से पूर्व ही दे दी जाती है। वैसे यह आरोप इसके पहले सीजन से ही लगता रहा है।
बिग बॉस-1 में नजर आ चुके अभिनेता निर्माता निर्देशक दीपिक तिजोरी पहले ऐसे प्रतिभागी थे जिन्होंने कहा था कि बिग बॉस पूरी तरह पटकथा पर आधारित शो है। देखा जाए तो अपने पहले सीजन से ही बिग बॉस ने अपने घर में उन लोगों को मेहमान बनाया जो बेहद विवादास्पद और चर्चित रहे हैं। इसका एक कारण यह रहा कि दर्शकों में इसका क्रेज बढ़ता गया और यह कार्यक्रम टीआरपी की दौड़ में खासा आगे निकला।
वर्ष 2010 में प्रसारित हुए इसके पहले चौथे सीजन में बॉलीवुड अभिनेत्री डॉली बिंद्रा ने भाग लिया था, जो बॉलीवुड में कॉमेडियन के तौर पर जानी जाती हैं। डॉली बिन्द्रा ने 18 वर्ष की उम्र में बॉलीवुड में काम करना शुरू किया था। वर्ष 1996 में अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म 'खिलाडिय़ों का खिलाडी' से अपना करियर शुरू करने वाली डॉली बिन्द्रा ने सलमान खान, सन्नी देओल, सोहेल खान, सैफ अली खान जैसे नामचीन सितारों की फिल्मों में बहन, दोस्त और माँ की भूमिका निभायी हैं। वर्ष 2010 में उन्होंने वोडाफोन प्रस्तुत कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस-4 में भाग लिया था। इस शो में डॉली ने अपना जो रूप दर्शकों के सामने रखा उसने उन्हें रातों-रात चर्चित चेहरा बना दिया।
बिग बॉस के जरिये चर्चा में रहने वाली डॉली बिन्द्रा राधे माँ की भक्त रही हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी जब उन्होंने राधे माँ के ऊपर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया। डॉली बिन्द्रा के अचानक राधे माँ के ऊपर इस तरह के आरोप लगाने के कारण वे खासी चर्चाओं में रहीं। उन्होंने राधे माँ के ऊपर न सिर्फ आरोप लगाया अपितु उनके खिलाफ एफआईआर तक दर्ज करवायी थी।
तमाम प्रकार से चर्चाओं में रहने के बावजूद उन्हें फिल्मों में ज्यादा काम नहीं मिला है। वर्ष 1996 से लेकर 2015 तक उन्होंने मात्र 23 फिल्मों में काम किया है, जिसमें से ज्यादातर में उन्होंने नायिका की सहेली या नायक के भाई की भूमिका अभिनीत की है।