BB 19: तान्या मित्तल ने बताया प्यार में हुई दगाबाजी, बसीर अली ने भी सुनाई अपनी असफल मोहब्बत की दास्तां

बिग बॉस सीजन 19 का हर एपिसोड दर्शकों के लिए नए सरप्राइज लेकर आ रहा है। ड्रामा, बहस और अनपेक्षित मोड़ के बीच इस बार घर के कंटेस्टेंट्स ने अपनी निजी ज़िंदगी पर खुलकर बातचीत की। इस दौरान तान्या मित्तल और बसीर अली के इमोशनल खुलासे सुर्खियों में आ गए, जिसने शो के माहौल को और ज्यादा दिलचस्प बना दिया।

तान्या मित्तल का टूटा भरोसा

एपिसोड में जब बसीर ने तान्या से उनकी निजी असफलताओं और रिश्तों के बारे में पूछा, तो तान्या ने बिना झिझक सच्चाई सबके सामने रख दी। उन्होंने बताया कि अब तक उनके जीवन में केवल दो बॉयफ्रेंड रहे हैं। दोनों रिश्तों में उन्होंने दिल से भरोसा किया और पूरी ईमानदारी से निभाने की कोशिश की, लेकिन बदले में उन्हें धोखे का सामना करना पड़ा। तान्या के मुताबिक, यह अनुभव उनके लिए बेहद दर्दनाक था और इसने उन्हें भीतर तक झकझोर दिया।

बसीर अली के रिश्तों की कहानी

तान्या की बात सुनकर बसीर ने भी अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि अब तक वह आठ रिश्तों में रह चुके हैं। इनमें से छह बार उन्हें धोखा मिला, जबकि बाकी दो रिश्ते उनकी खुद की गलतियों के चलते खत्म हुए। बसीर का कहना था कि वह तान्या के दर्द को पूरी तरह समझ सकते हैं क्योंकि उन्होंने भी वही तकलीफ झेली है।

दर्शकों में बढ़ी दिलचस्पी

इन दोनों के स्पष्ट और साहसिक बयानों ने न सिर्फ घर के सदस्यों बल्कि दर्शकों को भी हैरान कर दिया। सोशल मीडिया पर तान्या और बसीर की ईमानदारी की जमकर चर्चा हो रही है। उनकी साफगोई और मजबूत व्यक्तित्व ने उन्हें दर्शकों के बीच खास पहचान दिलाई है। यही वजह है कि दोनों तेजी से इस सीजन के चर्चित और फैन-फेवरेट कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल हो रहे हैं।

शो के बाकी सितारे और ट्विस्ट

सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो में गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद, नेहल चुडासमा, अभिषेक बजाज, जीशान कादरी, अमाल मलिक, नीलम गिरी, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर और मृदुल तिवारी जैसे कई जाने-माने नाम भी हिस्सा ले रहे हैं। नए सीजन की शुरुआत में ही सीक्रेट रूम का ट्विस्ट दर्शकों के सामने आया, जिससे शो का मज़ा और बढ़ गया।

हालांकि पहले हफ्ते में कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ था, लेकिन सलमान खान ने ऐलान कर दिया है कि इस हफ्ते किसी एक सदस्य को घर से बाहर होना पड़ेगा। यह शो हर रात 9:30 बजे जियो सिनेमा पर और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है।