रियलिटी शो बिग बॉस 19 का नया प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है और इस बार वीकेंड का वार थोड़ा हटकर होने वाला है। सलमान खान की जगह मेहमान होस्ट बनीं मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने घर के तीन कंटेस्टेंट्स को आड़े हाथों ले लिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि फराह खान कुनिका सदानंद, बशीर अली और नेहल चुदास्मा को उनके व्यवहार और रवैये पर जमकर फटकार लगाती हैं।
कुनिका को दिखाई असली तस्वीरप्रोमो में देखा जा सकता है कि जब फराह खान कुनिका से उनके व्यवहार को लेकर बात करती हैं तो वह खुद फराह को भी तिरछे एक्सप्रेशन्स देती नजर आती हैं। इस पर फराह का पारा चढ़ गया और उन्होंने सख्त लहजे में कहा – “कुनिका जी, आपका रवैया चौंकाने वाला है। आपने दूसरों की प्लेट से खाना निकालकर वापस रख दिया, यह बेहद गलत है। और सबसे बड़ी बात, आप तुरंत दूसरों की परवरिश पर सवाल खड़ा कर देती हैं, जबकि ऐसा करने का हक किसी को नहीं है।”
फराह ने आगे कहा कि कुनिका को लगता है वह हमेशा सही होती हैं और दूसरों को पागलपन की हद तक कंट्रोल करने की कोशिश करती हैं, लेकिन यह तरीका शो के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है।
बशीर अली पर कसे तंजकुनिका को आईना दिखाने के बाद फराह खान ने बशीर अली पर भी निशाना साधा। फराह ने मजाकिया अंदाज में कहा – “बशीर जी को तो लगता है कि वह गलत सीजन में आ गए हैं। उनके हिसाब से यहां मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स बेकार हैं। अगर आपको लगता है कि यह लोग सही नहीं हैं, तो आप बताइए कौन चाहिए था? हम सबको बदलकर आपके मनपसंद कंटेस्टेंट बुला देते हैं।”
उनके इस तंज पर बाकी घरवाले भी हंसते नजर आए, लेकिन बशीर का चेहरा उतर गया।
नेहल चुदास्मा की भी हुई क्लासइतना ही नहीं, फराह खान ने नेहल को भी जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा कि नेहल को जहां बोलना चाहिए, वहां वह चुप रहती हैं और जहां मामला कमजोर होता है, वहां बस भीड़ का हिस्सा बन जाती हैं। फराह ने कहा – “आप लोग जो कर रहे हैं, उससे महिलाओं की आवाज़ 100 साल पीछे चली जाएगी। आपको जब लोगों का ध्यान मिल रहा था, तो आपने उसे सीरियसली लेने के बजाय एन्जॉय करना शुरू कर दिया।”
नेहल ने बीच में सफाई देने की कोशिश की, लेकिन फराह की बातों के आगे उनकी आवाज दबकर रह गई।