सुपरस्टार सलमान खान के शो 'बिग बॉस' का 18वां सीजन 6 अक्टूबर से शुरू हुआ था। इसकी शुरुआत के साथ ही घर के अंदर कई तरह के ड्रामे शुरू हो गए। सभी कंटेस्टेंट शो में ज्यादा से ज्यादा दूरी तय करने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। किसी को फैंस को खूब प्यार मिल रहा है, तो कोई सोशल मीडिया पर जमकर ट्रॉल हो रहा है। अब शो में मिड वीक एविक्शन होने वाला है। इसका मतलब है कि एक कंटेस्टेंट का बोरिया बिस्तर गोल हो जाएगा और इसका खुलासा भी हो गया है।
सामने आए प्रोमो में ‘बिग बॉस’ कहते हैं, “अगर आप घरवाले चाहते हैं कि घर में राशन आए और आपका भविष्य अच्छा हो जाए तो आपको अभी की अभी दो घरवालों को जेल में कैद करना होगा या फिर नॉमिनेटेड सदस्यों में से किसी एक सदस्य को इसी वक्त घर से बेघर करना होगा।” बिग बॉस की बातें सुनने के बाद घरवाले दो सदस्यों को जेल में कैद करने का फैसला लेते हैं। इसके बाद अविनाश मिश्रा कहते हैं, “हम चाहते हैं कि अरफीन जेल में जाएं।” अविनाश की बात सुनने के बाद अरफीन कुछ बोलते हैं और फिर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो जाता है।
अविनाश कहते हैं, ”किसी में दम नहीं है अकेले बोलने का, मैं बोलता हूं, तब सब निकलकर आते हैं बाहर।” चुम दारंग पहले अविनाश और फिर अरफीन को समझाने की कोशिश करती हैं। अविनाश भड़ककर चुम से कहते हैं, “मुझसे बात करो, उनसे बात मत करो।” इस पर चुम कहती हैं, “हम बोल रहे हैं, लेकिन तुम सुन कहां रहे हो!”
बातों-बातों में चुम के मुंह से अपशब्द निकल जाता है। इसके बाद अविनाश आउट ऑफ कंट्रोल हो जाते हैं। तब रजत दलाल कहते हैं, “हमने जो रास्ता नहीं चुना था, जो सही नहीं था, इस बिहेवियर के बाद हमें लगता है कि वो रास्ता चुनना जायज है। हमारे पास 10 वोट हैं, जो एलिमिनेशन के फेवर में हैं।” इसके बाद ‘बिग बॉस’, अविनाश को घर से बाहर आने का आदेश देते हैं।
बाद में फिर से घर में एंट्री कर सकते हैं वकील गुणरत्न सदावर्तेBB 18 में कंटेस्टेंट के रूप में वकील गुणरत्न सदावर्ते ने भी शिरकत की। गुणरत्न कॉमेडी टाइमिंग और बेबाक बयानों से छाए रहे। गुणरत्न ने शरद पवार, दाऊद इब्राहिम, उद्धव ठाकरे और कई लोगों के बारे में कुछ विवादित दावे भी किए। हालांकि उन्हें अचानक बिना एलिमिनेशन के घर से बाहर होना पड़ा। मेकर्स ने उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट में चल रहे केस की वजह से घर से बाहर कर दिया।
'बिग बॉस तक' ने एक्स (ट्विटर) पेज पर अपडेट देते हुए लिखा, “गुणरत्न सदावर्ते को उनके केस के लिए घर से बाहर निकाल दिया गया है। हो सकता है कि वे बाद में शो में शामिल हों।” रिपोर्ट में कहा गया है कि गुणरत्न ने बॉम्बे हाईकोर्ट में मराठा आरक्षण के खिलाफ अपील की थी। हालांकि वकील सुनवाई के लिए कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। तभी जज को दूसरे वकीलों ने बताया कि गुणरत्न BB 18 में भाग ले रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि गुणरत्न ने कोर्ट से निर्धारित तारीख से पहले सुनवाई करने के लिए कहा था। सुनवाई की तारीख पर गुणरत्न अनुपस्थित थे। सुनवाई की तारीख 19 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है। कोर्ट ने गुणरत्न के कार्यों पर निराशा व्यक्त की। एक सूत्र ने मीडिया को बताया कि गुणरत्न सोमवार को बाहर निकल गए और जल्द ही उनकी अगली सुनवाई है। वे घर में वापस आना चाहते हैं और यह देखते हुए कि वे दर्शकों का कितना मनोरंजन कर रहे हैं। मेकर्स भी उन्हें शो में देखना चाहेंगे। हालांकि इस बारे में कोई निश्चित निर्णय नहीं लिया गया है।