‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट एपिसोड में सिंगर अमाल मलिक ने अपने ताऊ दिग्गज संगीतकार अनु मलिक से अपने रिश्तों से लेकर पिता एक्टर व फिल्ममेकर डब्बू मलिक के संघर्ष तक कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान उन्होंने उनकी मां के साथ हुए बुरे बर्ताव के बारे में खुलकर बताया। अमाल ने साथी कंटेस्टेंट बसीर अली से बातचीत के दौरान कहा कि मेरे परिवार के भीतर के तनाव ने जीवन पर गहरा असर डाला है। मैं मां के पेट में आने से ही ट्रॉमा लेकर जी रहा हूं। मेरे पिता को संगीत की दुनिया में कभी वो पहचान नहीं मिली जिसके वो हकदार थे और इसके पीछे कहीं न कहीं उनके ही अंकल थे।
एक बार मेरे पिता को एक गाने की रिकॉर्डिंग के लिए बुलाया गया। सालों के संघर्ष के बाद जब उन्हें ये मौका मिला तब वो बहुत खुश थे। लेकिन कुछ दिनों बाद जब पापा ने वही गाना एक दुकान में सुना, तब उन्हें पता चला कि वो गाना तो तीन साल पुराना है और उसमें उदित नारायण की आवाज है। मेरे पिता को सिर्फ एक ‘मॉक रिकॉर्डिंग’ के लिए बुलाया गया था ताकि उन्हें लगे कि उन्हें काम मिल रहा है। इस धोखे से वे पूरी तरह टूट गए थे। पिता को इस धोखे से इतना दुख पहुंचा कि वे ‘कॉन्फिडेंस पिल्स’ लेने लगे थे।
अमाल ने अनु मलिक को ‘बुरा इंसान’ बताते हुए कहा कि उनकी पत्नी की वजह से उनका स्वभाव बदल गया। जब मेरी मां प्रेग्नेंट थीं, तब भी परिवार में उनसे बहुत काम करवाया जाता था। मेरी मां को बहुत कुछ सुनाया गया जब मैं होने वाला था। वो जॉइंट फैमिली में रहती थीं, तो उनसे बहुत काम करवाया जाता था। एक दिन इन सब से परेशान होकर मां ने गुस्से में अपना हाथ एक अलमारी पर मार दिया था। आज मैं और मेरा भाई अरमान जिस मुकाम पर हैं, वो सिर्फ मां के संघर्ष की वजह से है। जब मैं 7 साल का था तब एक बार अनु मलिक गाड़ी से कहीं जा रहे थे।
मैंने साथ चलने के लिए बोला, तो मुझे देखकर दरवाजा खोलने के बजाय विंडो के मिरर ऊपर चढ़ा दिए और गाड़ी लेकर निकल गए। उस समय बारिश हो रही थी। उल्लेखनीय है कि अमाल ने बिग बॉस में आने से कुछ समय पहले अपने परिवार को लेकर असंतोष जताया था। यहां तक कि उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर कहा था कि वे परिवार से रिश्ता खत्म कर रहे हैं। अमाल ने बाद में कुछ इंटरव्यू में अनु मलिक पर जमकर निशाना साधा था।
नतालिया जानोसजेक ने कहा, मुझे इसका दुख ज्यादा है कि जिन्हें मैं क्लोज मानती थीं…हाल ही ‘बिग बॉस 19’ से दो कंटेस्टेंट्स नगमा मिराजकर और नतालिया जानोसजेक का सफर कम वोट मिलने के चलते खत्म हो गया था। वे घर से बाहर आ गई हैं। अब नतालिया ने डेकन क्रोनिकल के साथ बातचीत में दुख जाहिर किया। नतालिया ने कहा कि बेशक मुझे थोड़ा दुख है क्योंकि यह सिर्फ तीन हफ्ते थे, लेकिन दूसरी तरफ मुझे लगता है कि किसी के घर में रहने के लिए तीन हफ्ते का समय काफी होता है, खासकर ऐसे व्यक्ति के लिए जो अच्छी हिंदी नहीं बोल पाता।
मुझे लगता है कि मैंने घर के अंदर बहुत अच्छे रिलेशन बनाए हैं। इसलिए अगर घर के लोगों ने यह फैसला किया होता तो मुझे नॉमिनेट नहीं किया जाता। मुझे इस बात का दुख ज्यादा है कि जिन्हें मैं अपना क्लोज मानती थीं, उनकी वजह से ही मैं शो से बाहर हो गईं। गलत वोटिंग की वजह से मुझे नॉमिनेट कर दिया गया और इससे मुझे कोई फायदा नहीं हुआ। यह अजीब है कि मेरे करीबी दो लड़कों ने ही मुझे घर से बाहर निकाला लेकिन मुझे कोई बुरा नहीं लगा।
मैं सलमान खान की बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे ‘बिग बॉस’ में आने का मौका दिया। गौरतलब है कि घर में पिछले हफ्ते नॉमिनेशन टास्क हुआ था जिसमें नतालिया की जोड़ी मृदुल के साथ बनी थी। दोनों को 19 मिनट तक अपना टास्क पूरा करना था, लेकिन मृदुल ने जल्दी ही बजर दबा दिया और कम टाइम में बजर दबाने के चलते वे नॉमिनेट हो गए।