प्रभास स्टारर फिल्म 'द राजा साब' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस और दर्शकों दोनों में तहलका मचा दिया। फिल्म के अंत में ऐसा ट्विस्ट पेश किया गया है, जिससे स्पष्ट हो गया कि कहानी यहीं खत्म नहीं होती। क्लोजिंग सीन में मेकर्स ने संकेत दे दिया है कि इसका सीक्वल आने वाला है और इसका टाइटल होगा ‘राजा साब 2: सर्कस 1935’।
हॉरर-कॉमेडी से खुले नए यूनिवर्स के दरवाजेबॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'द राजा साब' एक शानदार हॉरर-कॉमेडी फिल्म के रूप में सामने आई है, लेकिन इसका एंडिंग दर्शकों को एक बड़े और रहस्यमयी यूनिवर्स की झलक देता है। आगामी फिल्म 'राजा साब 2: सर्कस 1935' का टाइटल ही इस बात का इशारा करता है कि कहानी 1930 के दशक में सेट होगी। यह बैकड्रॉप अपने आप में दर्शकों के लिए एक्साइटमेंट और उत्सुकता पैदा करने वाला है।
1930 का सर्कस और रहस्यपूर्ण कहानीसीक्वल का टाइटल संकेत देता है कि अगली कहानी एक पुराने, डरावने सर्कस की पृष्ठभूमि में बुनी जाएगी। हर कोना और हर दृश्य किसी ना किसी राज़ को छुपाएगा। मिस्ट्री, रोमांच और डर का यह मिश्रण दर्शकों को पूरी तरह नई दुनिया में ले जाएगा। यह समय और सेटिंग भारतीय हॉरर-कॉमेडी जॉनर में बेहद कम देखने को मिली है। अगर इसे सही तरीके से पेश किया गया, तो यह फ्रेंचाइज़ी के लिए बिल्कुल नई और माइंड-ब्लोइंग कहानी साबित हो सकती है।
फैंस में जबरदस्त उत्साहप्रभास का लार्जर-दैन-लाइफ अंदाज, शानदार विजुअल्स और बड़े पैमाने का प्रोडक्शन पहले ही चर्चा में था। अब सीक्वल की घोषणा ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है। सोशल मीडिया पर ‘राजा साब 2’ को लेकर अनुमान और चर्चा तेज हो चुकी है। हालांकि मेकर्स ने अभी तक शूटिंग शेड्यूल या कास्ट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। फिर भी इतना तय है कि 'द राजा साब' फ्रेंचाइज़ी के रूप में बड़े पैमाने पर योजना बन चुकी है।
स्टार कास्ट की ताकत'द राजा साब' में प्रभास के साथ संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार जैसी बड़ी हस्तियां हैं, जिन्होंने फिल्म को और मजबूती और ग्लैमर दिया। उनके अभिनय और ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों को कहानी में बांधने में अहम भूमिका निभाई।