बिग बॉस 11 : साक्षी तंवर पर दिए बयान पर पलटी हिना खान, बोली इतनी बड़ी बात

बिग बॉस 11 की सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली कंटेस्टेंट हिना खान बेशक बिग बॉस 11 का खिताब जीतने में नाकामयाब हो गई हो लेकिन हिना का नाम बिग बॉस की ऐसे कन्टेस्टेंट में शामिल है जिनका हर एक बयान सुर्खियों में रहा। उन्होंने कई टीवी सेलेबस को लेकर बिग बॉस के घर में बयान दिए जिसके चलतें हिना को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। लेकिन अब लगता है हिना खान अपने द्वारा दिए सभी बयानों से पल्ला झाड़ने के बारे में सोच रही हैं। बता दे, शो के दौरान उन्‍होंने साक्षी तंवर की आंखों का मजाक उड़ाया था। उन्होंने साक्षी तंवर को भैंगी बताया था लेकिन शो के बाद जब उनसें इस बारें में पूछा गया कि अपने साक्षी के बारें में ऐसी बात क्यों बोली तो अपने तेवर बदलते हुए हिना ने कहा उन्हें अभी नहीं पता है कि उनके बयान को मीडिया में किस तरह से पेश किया गया है।

हिना खान के अनुसार, ‘मुझे नहीं पता है कि आप किस विवादित बयान के बारे में बात कर रहे हैं। मुझे बिग बॉस 11 के घर से बाहर आये अभी केवल 2 ही घंटे हुए हैं लेकिन मैं आपको साफ कर दूं कि कई बार आप किसी बात को एक सेंस में कहते हैं लेकिन उसको तोड़-मरोड़ कर दूसरे सेंस में पेश कर दिया जाता है। जैसे ही मुझे पता चलेगा कि मैंने क्या गलत बोला है मैं आपके सामने आकर सारी बात साफ कर दूंगी।

हिना खान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि, ‘मुझे अभी ही साक्षी तंवर के बयान के बारे में पता चला है। मैं कहना चाहती हूं कि मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं। हो सकता है कि मेरी बात को गलत तरीके से पेश किया गया हो। मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं।

वही शो में अपने पूरे सफर पर बातचीत करते हुए हिना ने बताया कि मेरे लिए जीतने से ज्यादा जरूरी घर में लंबे समय तक बने रहना था। हिना ने बताया कि मैं जब घर आई थी तो यहीं सोचा था कि में टॉप 5 तक पहुंच सकूं। हिना का कहना था कि मैं टॉप 2 तक आई हूं। यहां तक आना ही मेरे लिए अचीवमेंट है। मैं अपने काम से पूरी तरह संतुष्ट हूं। उन्होंने यह भी बताया कि विनर का नाम बताने के बाद सलमान हमारे पास आए। उन्होंने बताया कि तुम दोनों ने बहुत अच्छा खेला। वोटिंग की बात करें तो दोनों के बीच महज 1000 वोटों का फर्क था। शिल्पा को शो खत्म होने से पहले विनर मान लेने के सवाल पर हिना ने कहा, वो मेरे और विकास के बीच की बातचीत थी। किसी बातचीत के दौरान क्या कहा जाता है और उसे कैसे दिखाया जाता है, दोनों अलग चीजें हैं।