एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इन दिनों फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बीच फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी हो गया है। कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया है। पोस्टर में एक बड़ा सा दरवाजा नजर आ रहा है और उस पर ताला लगा हुआ है। कार्तिक ने इसके साथ ही मजेदार कैप्शन भी दिया है।
कार्तिक ने पोस्ट के साथ लिखा, “दरवाजा खुलेगा इस दिवाली भूल भुलैया 3.” इस फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज्मी करेंगे और इसे टी सीरीज प्रोड्यूस कर रही है। इसमें माधुरी दीक्षित और विद्या बालन भी नजर आएंगी। इससे पहले कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के रैप-अप की घोषणा की थी। अभिनेता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में बज्मी फिल्म की यूनिट को डांटते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि उनके सामने मॉनिटर पर कार्तिक फिल्म के रैप-अप की घोषणा करते हुए नजर आए।
उल्लेखनीय है कि कार्तिक और कियारा अडवाणी की जोड़ी ने ‘भूल भुलैया 2’ में शानदार परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लिया था और खूब तारीफें लूटी थी। फैंस को फिल्म के तीसरे पार्ट से भी काफी उम्मीदें हैं। कार्तिक की पिछली फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ थी, जो जून में रिलीज हुई थी। कार्तिक ने इसके लिए जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया था और उनकी एक्टिंग को भी सराहा गया था।
दूसरी ओर, तृप्ति की पिछली फिल्म विक्की कौशल के साथ ‘बैड न्यूज’ थी। अब वह 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो’ में नजर आएंगी। तृप्ति पिछले साल के अंत में आई फिल्म ‘एनिमल’ के बाद से काफी लोकप्रिय हो चुकी हैं।
फरदीन खान ने पिता को याद करते हुए शेयर किए वीडियो और लिखा...एक्टर फिरोज खान ने 27 अप्रैल 2009 को कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद 69 साल की उम्र में दम तोड़ दिया था। आज बुधवार (25 सितंबर) को फिरोज की 85वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनके बेटे एक्टर फरदीन खान ने इस मौके पर पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है। फरदीन ने हाल ही कई सालों के ब्रेक के बाद संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ से एक्टिंग की दुनिया में वापसी की थी।
फरदीन ने इंस्टाग्राम पर पिता का एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जो एक अवार्ड शो की क्लिप है। वीडियो में फरदीन पिता को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दे रहे हैं और उसके बाद फिरोज ने स्पीच दी। फरदीन ने कैप्शन में लिखा, “हम जो शब्द पीछे छोड़ते हैं, वे हमारी आत्मा की प्रतिध्वनि बन जाते हैं, जिन्हें हमने छुआ है उनके दिलों में बस जाते हैं। हमारे जाने के बहुत समय बाद भी, हमारे विचार, प्यार और ज्ञान जीवित रहते हैं, जो याद रखने वालों का मार्गदर्शन करते हैं।
यह सिर्फ इस बारे में नहीं है कि हमने कैसे जिया, बल्कि उन शब्दों और प्यार के प्रभाव के बारे में है जो हमने पीछे छोड़े हैं। उम्मीद है कि सार्वजनिक रूप से बोले गए उनके आखिरी शब्द प्रेरणा देते रहेंगे और सुकून देते रहेंगे।” फरदीन ने पिता का एक और वीडियो अपलोड किया, जिसमें उनके बचपन से आखिर दिनों तक झलक दिखाई गई है और कैप्शन में दिल छू लेने वाला नोट लिखा।