2 News : ‘भूल भुलैया 3’ का गाना रिलीज, जमकर झूमे कार्तिक व बच्चे, ‘जय हनुमान’ से ऋषभ का फर्स्ट लुक आउट

कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन की ‘भूल भुलैया 3’ के रिलीज होने में अब एक ही दिन बचा है। यह 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म के ट्रेलर और गाने सभी को पसंद आए हैं। अब फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए बुधवार (30 अक्टूबर) को मेकर्स ने इसका एक और गाना ‘हुकुश फुकुश’ रिलीज कर दिया। इस मजेदार और पेपी नंबर में ‘रूह बाबा’ (कार्तिक) और बच्चा पार्टी मिलकर स्टेज पर धमाल मचाते दिख रहे हैं।

इस मस्ती से भरपूर गाने में कार्तिक और 1000 बच्चों का ग्रुप स्टेज पर थिरकता है। एनर्जेटिक डांस मूव्स के साथ सबने डांस फ्लोर पर आग लगा दी। गाने में हॉरर और कॉमेडी को परफेक्ट मिक्स है। मशहूर सिंगर सोनू निगम की मस्तीभरी आवाज ने कुछ अलग ही जादू चलाया है।

गाने को तनिष्क बागची ने कंपोज किया है और इसके बोल गीतकार सोम ने लिखे हैं। बंगाली लिरिक्स की प्रामाणिकता को प्रतीक कुंडू और सुदेशना दास ने बखूबी पेश किया है। कार्तिक ‘भूल भुलैया 2’ की जैसे इसमें भी ‘रूह बाबा’ के रूप में दिखेंगे। फिल्म में माधुरी दीक्षित भी हैं। फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी और प्रोड्यूसर भूषण कुमार हैं।

‘कांतारा’ फेम ऋषभ शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया ‘जय हनुमान’ का पोस्टर

कन्नड़ सिनेमा के दमदार एक्टर ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा प्रदर्शन किया था। इसमें ऋषभ की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई। अब दिवाली के मौके पर ऋषभ ने अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जय हनुमान’ का ऐलान किया है। ऋषभ ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया।

‘जय हनुमान’ का निर्माण मैत्री प्रोडक्शन की ओर से किया जा रहा है। फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर करने के साथ ही लिखा गया है, “वचनपालनं धर्मस्य मूलम्।” इसमें ऋषभ भगवान श्रीराम की मूर्ति को हाथ में लिए उनकी भक्ति में लीन दिख रहे हैं। उनका हनुमान का गेटअप कमाल का लग रहा है। फैंस और सेलेब्स इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं। एक्ट्रेस अदा शर्मा ने लिखा, “पवन पुत्र हनुमान की जय।” अभी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है।

‘जय हनुमान’ प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स (PVCU) का एक अहम प्रोजेक्ट है। फिल्म ‘हनुमान’ की अपार सफलता ने इसे और भी खास बना दिया है। सिनेमाघरों के बाद फिल्म ने ओटीटी पर भी सबका दिल जीता। बता दें ऋषभ एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, स्क्रीन राइटर भी हैं। वे 3 नेशनल अवार्ड जीत चुके हैं।