अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना आज रविवार (29 दिसंबर) को अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस के रूप में करिअर शुरू करने के बाद ट्विंकल ने बाद में एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था। वह अब लेखिका के रूप में शौहरत हासिल कर रही हैं। अक्षय ने ट्विंकल को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है। अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने ट्विंकल के बारे में लोगों की राय ली। लोग पति और पत्नी की तुलना कर रहे हैं।
इसके पहले हिस्से में ट्विंकल को धूप सेंकते हुए दिखाया गया है और दूसरे हिस्से में वह घर में मस्ती करते हुए अपनी धुन पर नाच रही हैं। वीडियो की शुरुआत में लिखा होता है, “हर कोई सोचता है कि मेरी पत्नी कैसी है। जिसमें ट्विंकल काफ्तान पहने हुए धूप में बैठी हुई हैं और अपनी कॉफी टेबल के पास एक किताब पढ़ते हुए नजर आ रही हैं। इसके बाद क्लिप में एक और लाइन लिखी आती है, जिसमें लिखा है, “लेकिन वह वास्तव में कैसी है।”
इसके आगे दिखाया जाता है कि ट्विंकल कैजुअल ब्लैक टॉप और ग्रीन कलर के पायजामा में डांस करते हुए नजर आ रही हैं। ट्विंकल अलग-अलग स्टेप्स करते हुए और डांस को एंजॉय करते हुए दिखती हैं। जब ट्विंकल अपने डांस को खत्म करती हैं तब अक्षय और उनका बेटा आरव उन्हें हाई फाइव देते हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में तेरे वर्गा होर कोई ना गाना बज रहा है। अक्षय ने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो, टीना। आप में क्षमताएं अपार हैं।
मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है, जैसे कैसे हंसते हुए पेट में दर्द हो जाए (और आप अक्सर इसका कारण होती हैं), कैसे रेडियो पर मेरा पसंदीदा गाना सुनते हुए गुनगुनाना है और कैसे सिर्फ इसलिए नाचना है क्योंकि मन करता है। तेरे वरगा (जैसा) सच में कोई नहीं है।” उल्लेखनीय है कि ट्विंकल ने साल 1995 में बॉबी देओल के साथ ‘बरसात’ फिल्म से डेब्यू किया था। बाद में वह अपने सभी टॉप क्लास समकालीन हीरो के साथ भी नजर आईं, जिनमें खान तिकड़ी (आमिर, सलमान, शाहरुख) भी शामिल है।
24 दिन होने के बावजूद ‘पुष्पा 2’ कर रही है शानदार कमाईसाउथ इंडियन सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' अभी तक सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी, जिसको बॉक्स ऑफिस पर 24 दिन हो चुके हैं। फिल्म धड़ाधड़ नोट छाप रही है। हालांकि फिल्म अपनी रिलीज के पहले से ही विवादों में घिरी हुई है। फिल्म ने शनिवार को भी शानदार कमाई की। इसने 28 दिसंबर को 12.50 करोड़ रुपए बटोरे। 'पुष्पा 2' ने अब तक भारत में 1141.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।
पहले हफ्ते में फिल्म ने 725.8 करोड़, दूसरे हफ्ते में 264.8 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 129.5 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। फिल्म ने पूरी दुनिया में 1700 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। दूसरी ओर 'बेबी जॉन' की हालत अभी से खस्ता हो गई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन शनिवार को करीब 4.25 करोड़ रुपए ही जुटाए। फिल्म का कुल कलेक्शन 23.90 करोड़ रुपए हो चुका है।
पहले दिन फिल्म ने 11.25 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म का बजट 180 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म में वरुण ने आईपीएस अधिकारी सत्य वर्मा का किरदार निभाया है। फिल्म 2016 में आई एटली की तमिल फिल्म 'थेरी' का रीमेक है, जिसमें विजय और सामंथा रुथ प्रभु नजर आए थे। 'बेबी जॉन' को कलीस ने डायरेक्ट और एटली ने प्रोड्यूस किया है।