अभिनेता गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने एक ऐसा बयान दिया है, जिस पर बवाल मच गया। टीना हाल ही अपनी मां सुनीता आहूजा के साथ एक इंटरव्यू का हिस्सा बनीं, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी के विभिन्न पहलुओं पर बात की। टीना ने दावा किया कि पीरियड्स क्रैम्प सिर्फ मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों की लड़कियों की प्रॉब्लम है। टीना ने हॉटरफ्लाई को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि मैं ज्यादातर चंडीगढ़ में ही रही हूं और मैंने सिर्फ बॉम्बे और दिल्ली की लड़कियों को क्रैम्प के बारे में बात करते सुना है।
आधी समस्या इन सर्कल्स को सेट करने से होती है, जो इस प्रॉब्लम के बारे में बात कर रहे हैं। ऐसे में कभी-कभी जिन लोगों को क्रैम्प नहीं होते है, वे भी साइकोलॉजिकली रूप से इसे महसूस करना शुरू कर देते हैं। पंजाब और दूसरे छोटे शहरों में महिलाओं को पता ही नहीं चलता कि उन्हें कब मासिक धर्म आता है कब मेनोपॉज होता है। उन्हें कुछ भी महसूस नहीं होता। मेरा शरीर बहुत देसी है। मुझे पीठ दर्द और क्रैम्प महसूस नहीं होते, 28 दिन का चक्र। लेकिन मैंने देखा है कि लड़कियां हमेशा क्रैम्प महसूस करने की बात करती हैं।
आप घी खाते हैं, अपनी डाइट को सही रखते हैं, बेवजह की डाइटिंग न करें और अच्छी नींद लेते हैं तो सब कुछ सामान्य हो जाता है। ज्यादातर लड़कियां डाइटिंग के प्रति अपने जुनून के कारण ही पीड़ित होती हैं। इस इंटरव्यू की एक क्लिप रेडिट पर शेयर किया गया, जिसका कैप्शन था, “पीरियड्स का दर्द असली नहीं है, दोस्तों! गोविंदा की पत्नी और बेटी पर भरोसा करो।” इसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर टीना को जमकर ट्रॉल कर रहे हैं। देखिए लोगों ने कैसे-कैसे कमेंट किए :- “मैंने अपनी नजदीकी महिलाओं को यह दर्द झेलते देखा है, तो शायद यह हर महिला के लिए अलग हो सकता है, लेकिन इसे पूरी तरह से नकारना बेहद अजीब है।”,
“यह कहा जाता है कि मूर्ख हमेशा अपनी अज्ञानता को गर्व से पहनते हैं। ये दोनों इसके आदर्श उदाहरण हैं।”, “तुम एक महल में पली-बढ़ी हो और फिर एक पॉडकास्ट में जाकर यह बताती हो कि लोगों का दर्द फालतू है। एक महिला के तौर पर, मुझे गुस्सा आ रहा है।”, “मैंने अपनी जिंदगी में इससे ज्यादा बेवकूफी नहीं सुनी। हर किसी का शरीर अलग होता है और हर किसी की समस्या भी।”
‘लाफ्टर शेफ्स’ के प्रोमो हुए जारी, कुकिंग-कॉमेडी शो का पहला सीजन रहा था सुपरहिटकलर्स टीवी का कुकिंग-कॉमेडी रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ का पहला सीजन जबरदस्त रूप से हिट रहा। यह इसी साल आया था। अब शो का दूसरा सीजन दस्तक देने के लिए तैयार है। मेकर्स ने शनिवार (28 दिसंबर) रात इसका प्रोमो वीडियो जारी कर दिया। प्रोमो में ‘बिग बॉस’ का खिताब जीत चुकीं एक्ट्रेस रुबीना दिलैक को सिंगर राहुल वैद्य के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। दूसरे प्रोमो में BB OTT 2 जीत चुके एल्विश यादव नजर आ रहे हैं।
मेकर्स ने एक और प्रोमो जारी किया, जिसमें BB 17 की कंटेस्टेंट मन्नारा चोपड़ा को कॉमेडियन सुदेश लहरी के साथ कुकिंग करते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा BB 17 के कंटेस्टेंट रह चुके समर्थ जुरेल के साथ अभिषेक कुमार कुकिंग करते दिखे। सलमान के शो में अभिषेक और समर्थ के बीच काफी झगड़ा होता था।
अभिषेक ने समर्थ को थप्पड़ तक जड़ दिया था। भारती सिंह दोबारा शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगी। हाल ही में भारती और मन्नारा BB 18 के वीकेंड का वार में पहुंची थीं। इस दौरान भारती ने कंफर्म किया था कि ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट मन्नारा हैं।