Year Ender 2024 : पर्दे पर वर्दी में नज़र आईं बॉलीवुड अभिनेत्रियां, शक्ति, जज़्बे और शानदार अभिनय का साल

2024 के अंत तक, बॉलीवुड में एक खास ट्रेंड देखने को मिला—महिला अभिनेत्रियों का वर्दी में दमदार और सशक्त किरदार निभाना। पुलिस अधिकारी से लेकर सेना के जवानों तक, इन भूमिकाओं ने न सिर्फ रूढ़ियों को तोड़ा बल्कि अभिनेत्रियों को एक्शन से भरपूर और प्रेरणादायक कहानियां प्रस्तुत करने का मौका दिया। आइए नज़र डालते हैं उन अभिनेत्रियों पर जिन्होंने इस साल वर्दी में शानदार प्रदर्शन से छोटे और बड़े पर्दे पर राज किया।

कृतिका कामरा - ग्यारह ग्यारह

कृतिका कामरा ने ग्यारह ग्यारह में एक सख्त पुलिस अधिकारी की भूमिका में अपने करियर का सबसे दमदार प्रदर्शन दिया। इस थ्रिलर सिरीज़ में कृतिका ने ऐसे अपराधों की गुत्थी सुलझाई, जो अतीत, वर्तमान और भविष्य को जोड़ते हैं। कानून व्यवस्था में गहराई से जुड़ी इस भूमिका को निभाने के लिए कृतिका ने ज़बरदस्त शारीरिक तैयारी और कॉम्बैट ट्रेनिंग की। उनकी परफॉर्मेंस ने वर्दी में अनुशासन और उसमें छुपी संवेदनशीलता को बखूबी दर्शाया।

सायामी खेर - अग्नि

अग्नि में सायामी खेर ने एक फायरफाइटर से एक्शन हीरोइन बनी महिला का किरदार निभाया। शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण इस भूमिका में सायामी ने अपने अभिनय और दृढ़ता से जान डाल दी। हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा में उनके स्टंट और किरदार की भावनात्मक गहराई ने दर्शकों को प्रभावित किया।

दीपिका पादुकोण - फाइटर

दीपिका पादुकोण ने फाइटर में भारतीय वायुसेना की पायलट का किरदार निभाकर बड़े पर्दे पर दमदार वापसी की। फिल्म में उनकी यात्रा—सख्त ट्रेनिंग से लेकर रक्षा बलों में काम करने के दबाव से निपटने तक—ने उनके अभिनय की विविधता को दर्शाया। असली पायलट्स के साथ समय बिताकर दीपिका ने अपने किरदार को और भी सजीव बनाया।

काजोल - दो पत्ती

काजोल ने दो पत्ती में एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया। यह फिल्म एक रोमांचक जांच पर आधारित थी, जिसमें न्याय और नैतिकता के विषयों को बखूबी दिखाया गया। काजोल ने अपने किरदार को दृढ़ता और भावनात्मक गहराई से निभाया, जो फिल्म की कहानी को और प्रभावशाली बनाता है।

शिल्पा शेट्टी - इंडियन पुलिस फोर्स

शिल्पा शेट्टी ने रोहित शेट्टी की वेब सिरीज़ इंडियन पुलिस फोर्स में एक निडर और समर्पित पुलिस अधिकारी के रूप में शानदार वापसी की। इस एक्शन से भरपूर सिरीज़ में शिल्पा ने हाई-ऑक्टेन स्टंट और हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट सीन किए। उनके अभिनय ने उनके किरदार की पेशेवर जिम्मेदारियों और भावनात्मक संघर्षों को बखूबी उजागर किया।