2 News : सलमान ने लिया शालीन का नाम तो ईशा ने दी यह रिएक्शन, वीडियो में सिद्धार्थ को याद करती दिखीं शहनाज

‘बिग बॉस 18’ में करणवीर मेहरा व चुम दरांग और अविनाश मिश्रा व ईशा सिंह के बीच की नजदीकियां सुर्खियों में हैं। इस बीच, शो के ‘वीकेंड का वार’ में होस्ट सुपरस्टार सलमान खान ने ईशा को लेकर एक ऐसी बात बताई, जिससे अविनाश की परेशानी बढ़ गई। सलमान ने ईशा से पूछा, “घर में एंट्री से पहले आपने आखिरी फोन किसे किया था?” इसके बाद वे एक्टर शालीन भनोट की ओर इशारा करते हैं।

सलमान कहते हैं, “बॉयफ्रेंड नहीं होगा, बहुत क्लोज फ्रेंड होगा, शायद मैं उसको जानता होऊंगा। नेचर के बहुत ही शांत होंगे, शालीन होंगे।” यह बात सुनते ही ईशा शरमाने लगीं। हालांकि ईशा ने साफ किया कि वह शालीन के साथ रोमांटिकली इन्वॉल्व नहीं हैं। ईशा ने कहा कि शालीन सिर्फ मेरा अच्छा दोस्त है। हमने साथ काम किया है, तो जाहिर है कि हम बहुत क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं, लेकिन इसके अलावा कुछ नहीं है। शालीन और मैं क्लोज फ्रेंडशिप शेयर करते हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं। लेकिन इसके आगे हमारे बीच कुछ नहीं है।

इसी दौरान करणवीर ने ईशा को लेकर एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया। शो के ही एक और पॉपुलर कंटेस्टेंट करणवीर ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि ‘खतरों के खिलाड़ी’ के दौरान भी ईशा अक्सर शालीन के साथ वीडियो कॉल पर होती थीं। हालांकि ईशा ने इन सभी दावों को खारिज कर दिया। उल्लेखनीय है कि शालीन की एक्ट्रेस दलजीत कौर के साथ शादी हुई थी, जो ज्यादा समय नहीं चली। उनके एक बेटा भी है।

‘बिग बॉस 13’ में शिरकत कर चुकीं शहनाज गिल की यादों में बसे हुए हैं सिद्धार्थ शुक्ला

एक्ट्रेस शहनाज गिल 'बिग बॉस 13' का हिस्सा थीं। वहां पर उनकी मुलाकात एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला से हुई थी। दोनों के बीच काफी ज्यादा गहरी दोस्ती हो गई। शो से बाहर आने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट भी किया। सोशल मीडिया पर फैंस ने उनका नाम ‘सिडनाज’ रख दिया। सिद्धार्थ का 2 सितंबर 2021 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। इससे शहनाज को गहरा सदमा पहुंचा था और उन्हें इस दुख से उबरने में काफी वक्त लगा।

शहनाज अक्सर सिद्धार्थ को याद करती हैं। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एर साइकेट्रिस्ट शहनाज से पूछती हैं, “कोई है जिसे आप बहुत प्यार करते हैं, कोई ऐसा व्यक्ति है जिसके लिए आपके मन में बहुत सम्मान। मैं इसे आपकी आंखों और आपके चेहरे पर देख सकती हूं, क्या यह सच नहीं है?” शहनाज मुस्कुरा देती हैं। तब साइकेट्रिस्ट कहती हैं, “बस पहले अक्षर के बारे में सोचो और मैं इसका पता लगा लूंगी।” तब शहनाज मुस्कुराते हुए आंखें बंद कर लेती हैं।

वह लड़की फिर कहती हैं, “आप 'S' अक्षर से शुरू होने वाले नाम के बारे में सोच रही हैं, है ना?” शहनाज ने हंसते हुए सिर हिलाया और जवाब दिया, “हां।” इसके बाद लड़की उन्हें नाम के आखिरी अक्षर पर ध्यान लगाने के लिए कहती हैं। सोचने के बाद, वह लड़की कहती है, “यह 'A' है। आप सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में सोच रही हैं, है ना?” शहनाज जवाब देती हैं, “हां, बहुत अच्छा, लेकिन ये कैसे?” इस पर लड़की बोलती है, “यह जादू है।”