सब टीवी की पहचान बन चुका फैमिली कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 16 साल से भी ज्यादा समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। लोगों को TMKOC के हर किरदार और एक्टर से प्यार हो गया है। एक तरह से वे घर के सदस्य की जैसे हो गए हैं। ऐसे में वे किसी से भी जुदा नहीं होना चाहते। हालांकि पिछले कुछ सालों में किसी कलाकार ने दुनिया को अलविदा कह दिया तो किसी ने किसी न किसी कारण से शो छोड़ दिया।
इस लिस्ट में ‘जेठालाल’ (दिलीप जोशी) की पत्नी ‘दयाबेन’ का अहम रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस दिशा वकानी का भी नाम है, जो 6-7 साल पहले शो छोड़ चुकी हैं। खास बात ये है कि शो को अभी तक कोई नई ‘दया’ नहीं मिलीं, जबकि और कई कलाकारों की जगह नए चेहरे आ चुके हैं। दिशा ने अपनी एक्टिंग की ऐसी छाप छोड़ी की कि उनका कोई विकल्प ही नहीं मिल रहा। फैंस को दिशा की वापसी का इंतजार है। इसी बीच शो के मेकर असित मोदी ने इस बारे में बात की।
असित ने न्यूज 18 शोशा के साथ बातचीत में कहा कि मैं अभी भी दिशा की वापसी के लिए कोशिश कर रहा हूं। मुझे लगता है कि दिशा वापस नहीं आ सकतीं। उनके दो बच्चे हैं। वो मेरी बहन जैसी हैं। आज भी उनके परिवार से हमारा बहुत करीबी रिश्ता है। मेरी बहन दिशा ने मुझे राखी बांधी है। मुझे भी उनकी याद आती है। बता दें असित ने पूर्व में कई बार कहा कि वे ‘दयाबेन’ को वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि दिशा ने शो छोड़ने के बाद से मीडिया से भी काफी हद तक दूरी बना ली है। दिशा अपना सारा समय परिवार को दे रही हैं। वह कभी कभार ही सार्वजनिक तौर पर नजर आती हैं।
उपासना सिंह ने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में दर्शकों का किया खूब मनोरंजनएक्ट्रेस उपासना सिंह कई सालों से मनोरंजन जगत में एक्टिव हैं। उन्होंने छोटे और बड़े दोनों पर्दों पर खूब काम किया है। उन्हें 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में ‘पिंकी बुआ’ का किरदार निभाने पर खास पहचान मिली। जब कपिल कलर्स से सोनी में आए तो उपासना शो से बाहर हो गई थीं। अब उपासना ने कपिल के शो को अलविदा कहने को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उपासना ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि कई साल हमारा शो नंबर 1 पर रहा और बहुत कम लोगों ने ऐसा शो दिया।
एक वक्त ऐसा आया जब मेरे पास करने के लिए कुछ नहीं था। मैंने कपिल को भी बोला था, मेरा उससे बहुत अच्छा रिश्ता है, कोई झगड़ा नहीं है, कई लोग बोलते हैं कि मैंने झगड़े की वजह से शो छोड़ा। मैंने कपिल को कहा कि शो वैसा नहीं रहा जैसा था, मुझे पहले मजा आता था करने में। तो कभी मैं सिर्फ दो लाइनें बोल रही थीं। तो मैंने कपिल को कहा कि मेरे कैरेक्टर पर थोड़ा ध्यान दो। तब कपिल अपनी फिल्मों के लिए हीरो की ट्राई कर रहा था।
वो मुझे बोलता था कि इन झंझटों से निकल जाऊं तो करूंगा। बीच में कपिल के साथ कलर्स का कुछ विवाद हो गया और मेरा कॉन्ट्रेक्ट कलर्स के साथ था। कपिल के साथ या उसकी टीम के साथ मेरा कोई कॉन्ट्रेक्ट नहीं था। जब ये लोग सोनी पर आए तो कलर्स ने कहा कि हमारा तो कॉन्ट्रेक्ट है आपके साथ। वो कृष्णा अभिषेक वाला शो ला रहे थे तो उन्होंने कहा कि कॉन्ट्रेक्ट पूरा होने तक आप वो करो।
अब दो अलग-अलग टीमें थीं तो वहां पर मैं कंफर्टेबल नहीं थीं। कपिल और कृष्णा की टीम में थोड़ी टेंशन भी थी। मैं आती थी तो वो बात करना बंद कर देते थे, मेरी कोई पंचलाइन होती थी तो कई लोग उसे काट देते थे। मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहती। तब विवाद भी हुआ था और मैंने शो छोड़ दिया था।