फिल्म मेकर रामगोपाल वर्मा अपनी फिल्मों के साथ बेबाक बयानों के कारण चर्चाओं में रहते हैं। वे किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी बात कहते हैं, चाहे वो किसी को भली लगे या बुरी। ‘रामू’ दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन रहे हैं। वे कई दफा श्रीदेवी की जमकर तारीफ कर चुके हैं। अब उन्होंने श्रीदेवी की बड़ी बेटी एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को लेकर कुछ ऐसा कहा है जो फैंस को अच्छा नहीं लग रहा। रामगोपाल ने हाल ही में अपने चैनल पर एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे अभी तक जान्हवी में श्रीदेवी नहीं दिखती हैं।
जब उनसे जान्हवी के साथ कोलैबोरेट करने की संभावना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि मुझे मां पसंद थीं, ठीक है बेटी नहीं। ईमानदारी से कहूं तो, मेरे पूरे करिअर में, बहुत सारे एक्टर और बड़े सितारे रहे हैं जिनके साथ मैंने कोई कनेक्शन डवलेप नहीं किया है। तो हां, जान्हवी के साथ फिल्म करने का मेरा कोई इरादा नहीं है। पिछले दिनों रामू ने श्रीदेवी की प्रशंसा में कहा था कि चाहे वह ‘पदहरेला वायासु’ हो या ‘वसंत कोकिला’ मूवी, उन्होंने कई रेंज की परफॉर्मेंस दी हैं।
वास्तव में उनकी एक्टिंग को देख मैं भूल गया था कि मैं एक फिल्म निर्माता हूं और उन्हें एक दर्शक के रूप में देखना शुरू कर दिया। यही रेंज है। उल्लेखनीय है कि जान्हवी की पिछली फिल्म ‘देवरा’ थी, जिसमें उनके हीरो साउथ इंडियन स्टार जूनियर एनटीआर थे। जान्हवी की अपकमिंग फिल्मों में ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ और ‘परम सुंदरी’ शामिल हैं। दूसरी ओर, रामू एक नए प्रोजेक्ट के साथ वापसी की तैयारी कर रहे हैं। उनके इस प्रोजेक्ट में ‘सत्या’ फेम मनोज बाजपेयी भी अहम किरदार में दिखेंगे।
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी खतरे में, सोशल मीडिया अकाउंट से मिले संकेतफेमस कोरियोग्राफर ‘झलक दिखला जा 11’ फेम धनश्री वर्मा और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की शादीशुदा जिंदगी इन दिनों लाइमलाइट में है। हाल ही में चहल ने कुछ ऐसा किया जिससे फैंस उनकी शादी को लेकर चिंता में पड़ गए। चहल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक हैरान करने वाला कदम उठाया है। उन्होंने अपनी पत्नी धनश्री वर्मा को अनफॉलो कर दिया और साथ ही उनके साथ अपनी सभी पुरानी तस्वीरें भी हटा दी।
इसके तुरंत बाद धनश्री ने भी चहल को अनफॉलो कर दिया। हालांकि धनश्री ने दोनों की पुरानी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर बरकरार रखी। सोशल मीडिया यूजर्स दोनों की इन एक्टिविटी को देख तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। उन्हें रिश्ते में दरार पड़ने का डर सता रहा है, जो वे किसी हाल में नहीं चाहते। फैंस इस जोड़ी से बेइंतेहा प्यार करते हैं। बता दें धनश्री और चहल की लव स्टोरी लॉकडाउन के दौरान शुरू हुई थी। चहल ने धनश्री के डांस वीडियो देखे थे।
चहल ने उनसे डांस सीखने की इच्छा जताई। इसके बाद उनकी नजदीकियां बढ़ीं। साल 2020 में दोनों ने शादी कर ली। साल 2023 में भी उनके तलाक की अफवाहें थीं। तब धनश्री ने इंस्टाग्राम पर अपने नाम के पीछे से ‘चहल’ सरनेम हटा दिया था। दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का सर्बियाई पत्नी नताशा स्टैनकोविक से तलाक हो गया था।