2 News : स्विट्जरलैंड से लौटीं करीना ने शेयर की खास पोस्ट, इस एक्ट्रेस ने बताया कास्टिंग काउच का किस्सा

एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने काम के साथ परिवार को लेकर भी लगातार खबरों में रहती हैं। जब भी मौका मिलता है करीना फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताना पसंद करती हैं। ऐस में कई दफा बाहर घूमने चली जाती हैं। वह हाल में ही न्यू ईयर सेलिब्रेट कर वेकेशन से भारत लौटी हैं। करीना ने आते ही सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। वह यूरोपीयन कंट्री स्विट्जरलैंड में थीं। वह अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रही थीं। करीना ने तस्वीरों के साथ एक भावुक पोस्ट साझा की है।

करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बर्फ से ढके पहाड़ों की एक तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने इस पर लिखा, “यहां से जाना हमेशा दर्द देता है। ठंड के इस समय में खान परिवार ने सुंदर स्विस आल्प्स में छुट्टियां बिताई। परिवार के सदस्यों ने इस वातावरण में अपने लिए कुछ यादें भी बनाई हैं।” करीना ने तैमूर और जेह की कई मनमोहक झलकियां दिखाईं। एक तस्वीर में तैमूर लाल और हरे रंग की ड्रेस में बेहद प्यारे दिख रहे हैं। इसके कैप्शन में लिखा, “मेरा बेटा।” दूसरी तस्वीर में तैमूर जमीन की ओर देखता हुआ नजर आ रहा है।

करीना ने लिखा, “मुझसे मत पूछो कि मैं स्की करती हूं या नहीं। मैं अपने बेटे की तस्वीरें लेती हूं-किसी को तो लेनी ही चाहिए।” एक फोटो में काले रंग की ड्रेस में जेह बर्फ पर लेटे और लाल रंग का हेलमेट पहने रो रहे हैं। इसके बाद की एक तस्वीर में जेह आंखें बंद करके बर्फ पर लेटे हुए हैं। करीना ने पति सैफ अली खान और दोनों बेटों सहित अपने परिवार के साथ क्रिसमस मनाने की दिल को छू लेने वाली तस्वीरें भी साझा कीं। करीना के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उनकी पिछली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ थी। करीना ने एक बड़ा और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट साइन किया है, जिसकी शूटिंग जनवरी में शुरू हो सकती है और फिल्म 2026 में रिलीज होगी।

एक्ट्रेस उपासना सिंह को रात 11.30 बजे फिल्म के डायरेक्टर ने बुलाया था...

‘कपिल शर्मा के कॉमेडी शो’ का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस उपासना सिंह इन दिनों फिर से सुर्खियों में हैं। उपासना ने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच की बात शेयर की है। उपासना ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में कहा कि जब भी मैं फिल्म के लिए किसी डायरेक्टर से मिलने के लिए जाती थीं, तो मेरे साथ हमेशा मां या बहन होती थीं। एक दिन रात में करीब 11.30 बजे के करीब मुझे फिल्म के डायरेक्टर की कॉल आई और उन्होंने मुझे एक होटल में सिटिंग के लिए बुलाया।

मैंने कई बार इस बात को टालने की कोशिश की और डायरेक्टर से कहा कि मैं अगले दिन स्टोरी सुन लूंगी क्योंकि उस वक्त मेरे पास गाड़ी नहीं थी। इस पर डायरेक्टर ने कहा कि तुम सिटिंग का मतलब नहीं समझी। वह डायरेक्टर मेरी पिता की उम्र का था। मैं पूरी रात सो नहीं पाईं। अगले दिन सुबह ही मैं डायरेक्टर के ऑफिस पहुंच गई, जहां उसके सेक्रेटरी ने मुझे इंतजार करने को बोला, लेकिन मैं रुकी नहीं।

मैं ऑफिस में अंदर गई और उसे बुरा भला करने के साथ ही पंजाबी में गालियां भी दीं। जब मैं वहां से बाहर आई तो मुझे काफी बुरा लगा क्योंकि मैंने कई लोगों को बताया था कि मैं अनिल कपूर के अपोजिट काम करने वाली हूं। वहां से निकलने के बाद मैं पूरे रास्ते रोते रहीं। घर जाते ही मैंने खुद को कमरे में 7 दिन तक बंद कर लिया। हालांकि इस दौरान मेरी मां ने मेरा काफी साथ दिया था।