'अनुपमा' सीरियल जब से शुरू हुआ है, तब से ही दर्शकों का फेवरेट रहा है। इस शो को चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। टीआरपी लिस्ट में भी ये अधिकतर समय नं.1 पोजिशन पर रहा है। हालांकि पिछले साल से ये शो विवादों में आ गया है। एक के बाद कई लीड कैरेक्टर किसी न किसी कारण से इस शो को छोड़ चुके हैं या उनकी छुट्टी कर दी गई है। कुछ महीने पहले 'अनुपमा' में जनरेशन लीप आया था। इसके बाद से शो की लोकप्रियता पर भी असर पड़ा। डायरेक्टर राजन शाही का ये शो टॉप पोजिशन से चौथे नंबर पर लुढ़क गया।
अब एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। इसके अनुसार शो की जान एक्ट्रेल रुपाली गांगुली भी अलविदा कहने वाली हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 'अनुपमा' से जुड़े सूत्रों ने टेली टॉक इंडिया को रुपाली के शो से बाहर होने की जानकारी दी है। उसने बताया कि रुपाली अगले 3 महीनों में ‘अनुपमा’ को छोड़ देंगी। मेकर्स 'अनुपमा' में 15 साल के जनरेशन लीप के बाद शिवम खजूरिया और अद्रिजा रॉय जैसे नए मुख्य किरदारों को लेकर आए और उनकी बतौर लीड पहचान कराई।
एक बार जैसे ही निर्माता प्रेम और राही के बीच एक मजबूत लव एंगल ढूंढ निकालेंगे और इसे पूरी तरह से फ्रेम कर देंगे, उसके बाद अनुपमा (रुपाली) शो से बाहर हो जाएंगी। इस वक्त मेकर्स का पूरा फोकस केवल लव ट्रायएंगल प्रेम, राही और माही पर है। इसी वजह से शो में रुपाली के सीन तक को कम कर दिया गया है। हालांकि अभी तक रुपाली के बाहर होने की खबर पर आधिकारिक मुहर नहीं लगी है।
अभिजीत ने कहा, जब राम मंदिर का उद्घाटन हुआ तो एक ऐसे व्यक्ति को आमंत्रित...गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने कई लोकप्रिय गानों को आवाज दी है। खास तौर से 90 के दशक में अभिजीत की गायकी का जादू चला। उनके खाते में शाहरुख और सलमान खान के कई सुपरहिट गाने हैं। अभिजीत पिछले कुछ सालों से अपने गानों के बजाय बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। अब उन्होंने रणबीर कपूर पर बयान दिया है। उन्होंने रणबीर के पिछले साल राम मंदिर उद्घाटन पर जाने के विषय में नाराजगी जताई है।
रणबीर के फैंस अभिजीत के खिलाफ आ गए हैं और उन्हें ट्रॉल कर रहे हैं। अभिजीत ने बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में कहा कि जब राम मंदिर का उद्घाटन हुआ, तो एक ऐसे व्यक्ति को आमंत्रित किया गया जो गोमांस खाता है, और आप गौ माता की पूजा कर रहे हैं। वहां जितने लोग गए, उनमें से कोई भी सच्चा राष्ट्रवादी नहीं था। चाहे कोई बड़ा सिंगर हो या भजन गाने वाला, कई लोग पाकिस्तान के साथ मिलकर शो करते हैं। आतंकवादी हमले जैसे ऊरी अटैक होते हैं, लेकिन ये लोग कभी पाकिस्तान की निंदा नहीं करते।
उल्लेखनीय है कि अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रणबीर, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, आलिया भट्ट और आयुष्मान खुराना सहित कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए थे। उल्लेखनीय है कि रणबीर ने साल 2011 में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान गोमांस खाने के बारे में एक टिप्पणी की थी जो 2022 में फिर से सामने आई और विवाद और विरोध का कारण बनी।