2 News : सामने आया कियारा के अस्पताल में भर्ती होने का सच, जयपुर में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे अक्षय

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें कियारा के साथ तेलुगु सुपरस्टार राम चरण भी हैं। फिल्म के लिए फैंस में जबरदस्त क्रेज है और उनका इंतजार खत्म होने वाला है। फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे खूब पसंद किया गया। फिल्म के कलाकार और मेकर्स मूवी को जमकर प्रमोट करते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में मुंबई में इसका ट्रेलर लॉन्च और प्रेस मीट इवेंट हुई। इसमें कियारा शामिल नहीं हुईं।

इसके बाद आज शनिवार (4 जनवरी) को यह खबर आई कि कियारा की तबीयत खराब हो गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब इस मामले में कियारा की टीम ने एक बयान शेयर कर उनका हेल्थ अपडेट दिया है। एचटी की रिपोर्ट के अनुसार कियारा की टीम ने बताया है कि कियारा को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है।

कियारा को थकान के कारण आराम करने की सलाह दी गई है, क्योंकि वह लगातार काम कर रही हैं। इससे पहले इवेंट में ऑर्गेनाइजर ने यह घोषणा की थी कि कियारा अस्पताल में भर्ती होने के कारण यहां उपस्थित नहीं हो सकीं। इसके बाद कियारा के फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंतित हो गए थे। हालांकि कियारा शुक्रवार को रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार एपिसोड में दिखाई दी थीं।

उन्होंने कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत भी कीं। सेट से उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। गौरतलब है कि कियारा की पिछली फिल्म साल 2023 में आई ‘सत्यप्रेम की कथा’ थी, जिसमें कार्तिक आर्यन उनके हीरो थे। कियारा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने करीब दो साल पहले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी की थी।

अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी लेकर आ रही है ‘भूत बंगला’ फिल्म

एक्टर अक्षय कुमार और फिल्ममेकर प्रियदर्शन की जोड़ी एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार है। दोनों साथ में हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ लेकर आ रहे हैं। अब खबर आ रही है कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में शूटिंग चल रही है। अक्षय और प्रियदर्शन ने फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है। पिछले महीने मुंबई में शूटिंग के बाद अब टीम पिंकसिटी में इस हॉरर-कॉमेडी को शूट कर रही है।

बता दें अक्षय और प्रियदर्शन की जोड़ी ने ‘हेरा फेरी’, ‘भूल भुलैया’ और ‘गरम मसाला’ जैसी सुपरहिट फिल्मों की सौगात दी है। ‘भूत बंगला’ एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जो डर और हंसी का शानदार कॉम्बिनेशन लेकर आ रहा है। अक्षय जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। प्रियदर्शन का डायरेक्शन फिल्म को एक नया और मजेदार टच देगा। जयपुर शेड्यूल में शहर की फेमस लोकेशंस पर कई आउटडोर शूट्स शामिल हैं।

फिल्म को शोभा कपूर, एकता कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स फारा शेख और वेदांत बाली हैं। कहानी आकाश ए कौशिक और डायलॉग्स रोहन शंकर ने लिखे हैं। फिल्म 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।