आर्यन के समर्थन में आईं ट्विंकल, स्क्विड गेम से की केस की तुलना, उर्वशी ने शेयर किया पोस्टर

किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान के बेटे आर्यन पिछले कई दिनों से ड्रग्स केस के मामले को लेकर सलाखों के पीछे हैं। कई सेलेब्स के रिएक्शन सामने आ चुके हैं। सितारों ने आर्यन को सपोर्ट करते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पर निशाना साधा है। अब इस मामले पर अक्षय कुमार की पत्नी व एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने भी चुप्पी तोड़ी है। शाहरुख की फिल्म बादशाह में उनकी हीरोईन बनीं ट्विंकल ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने इस केस की तुलना फेमस कोरियन सीरीज ‘स्क्विड गेम’ से की है।

ट्विंकल ने कई स्लाइड्स शेयर की हैं, जिसमें लखीमपुर वाला मुद्दा भी उठाया है। वहीं एक स्लाइड में उन्होंने आर्यन के केस का उल्लेख किया है। ट्विंकल ने सीरीज के ‘Marbles’ एपिसोड का उदाहरण दिया है। ट्विंकल लिखती हैं, हर खिलाड़ी को 10 मार्बल दिए गए हैं और उन्हें विरोधी के साथ कंपीटिशन करके उनके मार्बल्स लेने हैं। इस एपिसोड में सबसे मजबूत खिलाड़ी को जमकर परेशान किया गया और जिससे कि वो अपने सभी मार्बल्स हार गया।

आर्यन के ड्रग्स लेने का कोई सबूत नहीं : ट्विंकल

ट्विंकल ने आगे कहा कि जब मैंने आर्यन की गिरफ्तारी की खबर पढ़ी तो, मुझे लगा मेरे भी मार्बल मिस हो गए हैं। आर्यन के दोस्त के पास से 6 ग्राम चरस मिला है, लेकिन खबरों की मानें तो वह ड्रग्स ले रहा था इसका कोई सबूत नहीं है, फिर भी वो जवान लड़का लगभग दो हफ्ते से आर्थर रोड जेल में है। मुझे ऐसा लग रहा है... मैं ऐसा महसूस कर ही हूं जैसे अर्नब की बातों को दोहराया जा रहा हो जहां उन्होंने कहा था, ‘मुझे ड्रग्स दो, मुझे ड्रग्स दो’। क्योंकि मुझे इन सारे डवलपमेंट्स को समझने के लिए कुछ भारी-भरकम पदार्थ चाहिए। आर्यन फिलहाल मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। एनसीबी ने 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज से आर्यन को हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार किया था।


क्राइम थ्रिलर मूवी दिल है ग्रे में नजर आएंगी उर्वशी रौतेला

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला जल्द ही फिल्म 'दिल है ग्रे' में नजर आएंगी, जो इसी साल रिलीज होगी। उर्वशी ने आज फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया। यह क्राइम थ्रिलर मूवी है, जो सुसी गणेशन द्वारा निर्देशित और लिखित 'थिरुट्टू पायले 2' का हिंदी रीमेक है, जिसे 2017 में रिलीज किया गया था। इसमें उर्वशी के साथ विनीत कुमार सिंह और अक्षय ओबेरॉय हैं। फिल्म का निर्माण एम. रमेश रेड्डी ने किया है। उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर किया।

उन्होंने लिखा कि यह फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है और निर्देशक सुसिगनेशान सर, निर्माता एम रमेश रेड्डी सर, और मेरे सह-कलाकारों विनीत कुमार सिंह और अक्षय ओबरॉय के साथ काम करना बहुत प्यारा था। उर्वशी को हाल ही में गुरु रंधावा के साथ उनके गीत 'डूब गए' और मोहम्मद रमादान के साथ 'वर्साचे बेबी' के लिए काफी तारीफें मिलीं। उर्वशी जियो स्टूडियो की वेबसीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में रणदीप हुड्डा के साथ मुख्य भूमिका निभा रही हैं।