सिंगर अरिजीत सिंह पिछले कई सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। उन्हें मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ गायकों में से एक माना जाता है। अरिजीत कई लोकप्रिय सुपरहिट गानों को अपनी मखमली आवाज से सजा चुके हैं। लाखों-करोड़ों फैंस उनके दीवाने हैं। अरिजीत ने कुछ समय पहले भारत के पांच शहरों में अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट की घोषणा की। इसकी शुरुआत 30 नवंबर से हो चुकी है। यह 27 अप्रैल 2025 तक चलेगा। अरिजीत के 23 मार्च को होने वाले मुंबई कॉन्सर्ट के टिकट आज रविवार (22 दिसंबर) को डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो पर लाइव हुए।
सबसे महंगा टिकट 95000 रुपए में है, जो अब तक के सबसे महंगे संगीत कार्यक्रम टिकटों में से एक है। इस टिकट को 'HSBC स्टारस्ट्रक डायमंड एक्सपीरियंस राइट' नाम दिया गया है। इसमें दो लोगों के लिए सीटिंग अरेंजमेंट, ओपन बार, स्टॉक्ड स्नैक्स बुफे सहित कई विशेष सुविधाएं शामिल हैं। इससे पहले 85000 रुपए की कीमत वाले टिकट महज 4 मिनट में बिक गए थे। गोल्ड सेक्शन के टिकट भी उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 13500 रुपए है।
इसमें स्टैंडिंग फैन-पिट शामिल है, जो दर्शकों को गायक के करीब से परफॉर्मेंस देखने का मौका देता है। प्लेटिनम सेक्शन के टिकट 25000 रुपए में उपलब्ध हैं, जिनमें समर्पित बैठने की व्यवस्था की गई है। अरिजीत के टिकट की कीमत दिलजीत दोसांझ के दिल-लुमिनाती टूर से भी ज्यादा हैं। दिलजीत के सबसे महंगे टिकट की कीमत 80000 रुपए थी। बता दें दिलजीत कई शहरों में प्रस्तुति दे चुके हैं और उनके लिए भी दर्शकों में तगड़ा क्रेज देखने को मिला।
करीना कपूर खान के फैंस के निशाने पर आए पाकिस्तानी एक्टर खाकान शाहनवाजपाकिस्तान के मशहूर अभिनेता खाकान शाहनवाज अपने बयान के चलते लोगों के गुस्से का शिकार हो गए। शाहनवाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस करीना कपूर खान को लेकर एक बयान दिया था। इसके बाद से करीना के फैंस शाहनवाज को ट्रॉल कर रहे हैं। दरअसल एक शो में एक महिला ने इच्छा जाहिर की कि वह शाहनवाज को करीना के साथ काम करते हुए देखना चाहती हैं।
इस पर शाहनवाज बोले, “अच्छा, मैं बेटे उनके बेटे का रोल निभा सकता हूं। मैं बिल्कुल उनके बेटे का रोल निभा सकता हूं। करीना जी बहुत बड़ी हैं। उनके साथ बेटा बन सकता हूं।” यह बयान करीना के फैंस को रास नहीं आया। एक यूजर ने लिखा, “आप उनके ड्राइवर का रोल प्ले कर सकते हैं।” दूसरे ने लिखा, “करीना को पता भी नहीं होगा कि यह कौन है। मैंने खुद कभी इसका ड्रामा नहीं देखा।”
तीसरे ने कहा, “वह इतने गुड लुकिंग नहीं हैं कि उनके बेटे का रोल करें।” चौथे ने कहा, “यह आदमी अपने आप में मस्त है।” शाहनवाज ने कई पाकिस्तानी सीरियल्स में काम किया है। वह आखिरी बार ड्रामा ‘सुकून’ में नजर आए थे। दूसरी ओर, 44 वर्षीय करीना की पिछली फिल्म दिवाली पर रिलीज हुई ‘सिंघम अगेन’ थी।