यूं तो एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी काफी समय से एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं, लेकिन उन्हें सर्वाधिक शौहरत पिछले साल 1 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ से मिली। सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें नेशनल क्रश की उपाधि दे डाली। इसके बाद से तृप्ति की लोकप्रियता में जबरदस्त तरीके वृद्धि हुई है। तृप्ति इस साल 3 फिल्मों में अलग-अलग हीरो के साथ नजर आई। ‘बैड न्यूज’ में विक्की कौशल, ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में राजकुमार राव और ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन उनके हीरो थे।
तीनों फिल्मों ने सुर्खियां बटोरीं और तृप्ति को नोटिस किया गया। तृप्ति की पर्सनल लाइफ भी लगातार चर्चाओं में है। तृप्ति को अक्सर अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के साथ स्पॉट किया जाता है। दोनों कई मौकों पर साथ नजर आए। हाल ही में दोनों ने यूके कॉट्सवोल्ड्स से वेकेशन की कुछ तस्वीरें अपने-अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। हालांकि दोनों ने साथ में तस्वीरें पोस्ट नहीं कीं, लेकिन इनमें एक जैसी लोकेशन होने पर फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि वे साथ हैं।
तृप्ति ने इंस्टा स्टोरी पर कई तस्वीरें और वीडियो अपलोड किए हैं। तृप्ति एक फोटो में बकरियों को खिला रही हैं। दूसरी तस्वीर में वह हॉट चॉकलेट का लुत्फ उठा रही हैं। एक अन्य तस्वीर में तृप्ति रेस्टोरेंट में पोज देती दिखीं। सैम भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उसी तरह की बकरी को खिलाते नजर आ रहे हैं। सैम ने भी उसी टेबल की तस्वीर पोस्ट की, जिस पर तृप्ति ने बैठकर क्लिक करवाया था। सैम को सर्दियों के कपड़े पहने और हाथ में ड्रिंक लिए हुए सेल्फी लेते देखा जा सकता है। दोनों ने अभी तक डेटिंग की खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दी है।
रश्मिका मंदाना ने कहा, मुझे गोद में उठाए जाने से काफी डर लगता है और...अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2 : द रूल’ इन दिनों सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। ‘पुष्पा 2’ रिकॉर्डतोड़ कमाई कर चुकी है और इस साल की सफलतम फिल्म बन गई है। फिल्म का गाना ‘पीलिंग्स’ सुर्खियों में है। अब रश्मिका ने इस पर रिएक्शन दी है। रश्मिका ने गलाटा प्लस के साथ बात करते हुए कहा कि मैं ‘पीलिंग्स’ को शूट करने से हिचकिचा रही थीं क्योंकि मैं स्टेप्स से काफी असहज थीं।
गाना फिल्म की रिलीज के चंद दिन पहले ही शूट हुआ था और हमनें सिर्फ 5 दिन में इसकी शूटिंग पूरी की थी। मेरे लिए ये गाना सरप्राइज था क्योंकि जैसे ही मैंने रिहर्सल वीडियो देखा था मैं सोचा रही थी कि ये क्या है? मुझे ऐसा लगा कि ज्यादातर समय मैं अल्लू सर की गोद में डांस कर रही थी। इसे शूट करने के लिए खुद को तैयार करना आसान नहीं था। मैं सोच में पड़ गई कि मैं कैसे करूंगी?
मुझे गोद में उठाए जाने से काफी डर लगता है और ये एक ऐसा गाना था जहां मुझे सिर्फ उठाया ही जा रहा था। लेकिन मुझे हाल ही में इस बात का एहसास हुआ कि एक बार मन बनाने के बाद मैं पूरी तरह जाकर अपने डायरेक्टर और को-एक्टर को समर्पित हो जाती हूं। फिर मैंने सोचा चलो करते हैं, अगर फिल्म को इसकी जरूरत है तो करते हैं। एक एक्टर के तौर पर मैंने खुद को एक बार भी अपने ऊपर डाउट नहीं करने दिया।