अनुपम खेर ने बताई 45 साल की दोस्ती की दास्तां, रोते हुए कहा - 'आदत बन गया था सतीश कौशिक...'; VIDEO

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का 9 मार्च को निधन हो गया था। सतीश कौशिक ने ना सिर्फ एक्टर बल्कि डायरेक्टर के रूप में भी लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई थी। सतीश के यूं इस दुनिया को छोड़ कर जाने से सबसे ज्यादा आहत उनके दोस्त अनुपम खेर को हुई है। हाल ही अनुपम ने ट्विटर के जरिए अपना दुख फैंस के साथ शेयर किया और इस दौरान उनके आंसू छलक पड़े। अनुपम का कहना था कि जिंदगी तो हर हाल में आगे बढ़ानी है…

मैं जिंदगी को आगे बढ़ा रहा हूं मेरे दोस्त…

अनुपम ने ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किया है, उसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘लैटर टू माय फ्रेंड! माय डियरेस्ट सतीश कौशिक! तुम हमेशा मेरी जिंदगी में शामिल रहोगे लेकिन मुझे आगे बढ़ना पड़ेगा ताकि तुम्हारी यादों को जिंदा रख सकूं। जिंदगी तो आगे बढ़ानी पड़ती है…, मैं जिंदगी को आगे बढ़ा रहा हूं मेरे दोस्त…, तुम हमेशा मेरे जीवन का एक अहम हिस्सा बने रहोगे…’

अनुपम ने अपने वीडियो में सतीश की हर वो बात याद की जो उनके लिए खास थी। उन्होंने बताया, ‘वे हमेशा हंसता रहता था और हम आपस खूब लड़ते थे। जब मैं अच्छा काम करता था तो उसे जलन भी होती थी, हम झगड़ते भी थे लेकिन रोज सुबह 8 या 8:30 बजे एक बार फोन पर बात जरूर करते थे।’

सतीश और अनुपम पिछले 45 साल से दोस्त थे, ऐसे में अपनी बात रखते हुए उनके आंसू छलक पड़े। अनुपम का कहना था कि यह वीडियो इसलिए बनाया ताकि फैंस के साथ थोड़ा दर्द बांट सकें।

अनुपम खेर और सतीश ने एक्टिंग की यात्रा एक साथ ही शुरू की थी। अनुपम होस्टलर थे और वे अक्सर सतीश के घर ही खाना खाया करते थे।

बता दे, सतीश कौशिक के निधन की खबर सोशल मीडिया पर अनुपम खेर ने ही दी थी। उनके अंतिम संस्कार में अनुपम खेर अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए थे। अनुपम खेर ने दोस्त की अर्थी को कंधा दिया था। सतीश कौशिक का 9 मार्च को 66 की उम्र में निधन हो गया। उनके मैनेजर संतोष राय के अनुसार सतीश ​बिल्कुल ठीक थे और करीब 9:30 बजे सोने चले गए थे। रात 12:10 पर उन्होंने बैचेनी की शिकायत करते हुए मैनेजर को फोन किया था। इसके बाद जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।