शादी की तीसरी सालगिरह पर रोमांटिक हुए विक्की और अंकिता, एक्ट्रेस ने Photos शेयर कर लिखा यह प्यारा नोट

टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय कपल्स में से एक अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने शनिवार (14 दिसंबर) को अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मनाई। इस जोड़ी ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपने प्यार और खुशियों को शेयर किया। अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विक्की के साथ कुछ खूबसूरत और रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट की हैं। तस्वीरों में दोनों बेहद खुश और एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। एक तस्वीर में दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं, जिसमें, विक्की पत्नी को गले लगाकर मुस्कुरा रहे हैं।

दूसरी तस्वीर में दोनों मस्ती और हंसी-खुशी में डूबे हुए हैं। कपल की ये फोटो उनके वेकेशन की हैं जिसमें दोनों विंटर लुक में नजर आ रहे हैं। कुछ फोटो में वे जंगल सफारी का आनंद लेते हुए भी दिखाई दिए। इन तस्वीरों में अंकिता और विक्की की प्यारी बॉन्डिंग और जोश झलक रहा है। अंकिता ने ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “जब हम शादी करते हैं तो और क्या मांग सकते हैं?

पार्टनर के साथ जितना संभव हो सके उतना लंबे वक्त तक रहना, एक मजेदार पार्टनरशिप और 'जियो और जीने दो' का नज़रिया। हम दोनों अपने प्यार को कभी भी कम नहीं होने देंगे।” इसके साथ ही अंकिता ने विक्की को थैंक्स बोला और इस सफर को साझा करने के लिए आभार जताया। फैंस भी कपल को अलग-अलग अंदाज में बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं।

अंकिता-विक्की की जोड़ी को BB 17 और ‘लॉफ्टर शेफ्स’ में मिला खूब प्यार

अगर अंकिता के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उन्होंने साल 2006 में टेलेंट हंट रियलिटी शो ‘आइडिया जी सिनेस्टार’ से अपने करिअर की शुरुआत की थी। इसके बाद अंकिता ने टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ में करीब 5 साल तक काम किया। वहीं साल 2011 में डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 4’ में दिखाई दी थीं। अंकिता ने साल 2023-24 में ‘बिग बॉस 17’ में चुनौती पेश की। इसमें उनके साथ विक्की ने भी शिरकत की थी।

दोनों ने शो के दौरान दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कभी उनमें जबरदस्त प्यार नजर आता तो कभी छोटी-छोटी बातों पर तकरार हो जाती थी। उन्होंने शो में लंबा सफर तय किया। इसके बाद यह जोड़ी इसी साल भारती सिंह के रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ में कुकिंग करती दिखी। इस शो में भी उन्हें फैंस का भरपूर प्यार मिला। बता दें अंकिता लंबे समय तक ‘पवित्र रिश्ता’ के को स्टार सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में रही थीं। बाद में उनका ब्रेकअप हो गया था। सुशांत ने जून 2020 में दुनिया को अलविदा कह दिया था।