2 News : विक्रांत ने कहा, शायद मैंने कुछ ज्यादा ही अंग्रेजी लिख दी थी..., BB 18 में बन रही करणवीर-चुम की जोड़ी

एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले महीने उनकी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज हुई थी। फिल्म का विषय विवादित था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खास बिजनेस करने में सफल रही। ‘12वीं फेल’ के बाद विक्रांत को इस मूवी से भी खूब सराहना मिली। विक्रांत ने पिछले दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लेने की बात कही थी। अब विक्रांत ने इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है, जिसे लेकर फैंस और मीडिया यह अनुमान लगाने लगे थे कि उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया।

विक्रांत ने टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में कहा कि जब मैं इस पोस्ट को शेयर करने वाला था, तो मैंने इसके बारे में बहुत सोचा बल्कि रातभर सोचता रहा। बीता कुछ टाइम मेरे लिए बहुत ही अच्छा रहा है। मैंने कुछ ऐसी चीजें हासिल की है, जिनके बारे में मैंने कभी सोचा तक नहीं था। फिल्म ‘12वीं फेल’ को खूब तारीफ मिली है और फिल्मफेयर अवार्ड मिला। इस पोस्ट के अगले दिन पीएम नरेंद्र मोदी मेरी फिल्म देखने वाले थे और बीते 11 सालों में वो मेरी पहली फिल्म देख रहे थे, तो ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी। अब किसी भी एक्टर के लिए इससे बड़ी और क्या बात हो सकती है।

इसलिए मैंने अपनी वाइफ से भी इसके बारे में बात की। मैं बहुत थक गया था मेंटली भी और फिजिकली भी। मैंने 365 दिन में से 284 दिन काम किया है, इसलिए मैं कुछ टाइम के लिए ब्रेक लेना चाहता था। शायद उस पोस्ट में मैंने कुछ ज्यादा ही अंग्रेजी लिख दी थी, जो शायद बहुत लोगों को समझ नहीं आई। इसलिए मुझे इसके बाद में सफाई देनी पड़ी। मैंने बता दिया है कि वो पोस्ट क्यों शेयर की थी, लेकिन अगर अभी भी लोगों को कुछ और ही समझना है, तो मैं कुछ नहीं कह सकता। उल्लेखनीय है कि विक्रांत अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी हो चुके हैं। इसमें शनाया कपूर उनके अपोजिट होंगी।

‘बिग बॉस 18’ के लेटेस्ट एपिसोड में करणवीर मेहरा ने किया चुम दरांग को प्रपोज

‘बिग बॉस 18’ का खुमार दर्शकों पर चढ़ा हुआ है। शुक्रवार (13 दिसंबर) के एपिसोड में घरवालों को मजेदार टास्क करते देखा गया। ‘बिग बॉस’ ने चुम दरांग को बुलाया और सवाल किया कि क्या चुम साथी कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा से प्यार करती हैं, लेकिन घर के बाहर चीजें कैसी दिखेंगी इस चीज से डरके वो अपनी फीलिंग्स को छिपाती हैं? इस पर ज्यादातर घरवालों के साथ करणवीर ने भी हां कहा। इसके बाद चुम को करणवीर से कहते सुना गया कि तुम हमारा छठा बॉयफ्रेंड बनेगा।

घरवाले बार-बार करणवीर और चुम को चिढ़ा रहे होते हैं तो चुम फिर कहती हैं कि करणवीर उनके पहले नहीं, छठे बॉयफ्रेंड बनेंगे। इस पर करणवीर मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि मैं सीधा शादी करता हूं। तब चुम कहती हैं कि तीसरी बार लकी होता है। इस पर घरवाले करणवीर और चुम की शादी को लेकर बात करने लगते हैं। अविनाश, करणवीर से कहते हैं अगर ऐसा होता है तो वो खुद करणवीर को घोड़ी पर चढ़ाएंगे।

वहीं, शिल्पा शिरोडकर कहती हैं कि वो चुम को लेने उनके घर जाएंगी। उल्लेखनीय है कि शो में करणवीर और चुम के बीच केमेस्ट्री साफ नजर आती है। करणवीर की दो बार शादी हो चुकी है। करणवीर ने इसी साल रोहित शेट्टी के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का खिताब जीता था।