साउथ इंडियन सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 : द रूल’ इस समय सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई में लगी हुई है। इसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ने पहले ही हफ्ते में वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया था। अब 9वें दिन तक यह आंकड़ा 1100 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया है। ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 9वें दिन भी भारत और दुनियाभर में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार (13 दिसंबर) को फिल्म ने 36.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही भारत में फिल्म ने अब तक कुल 762.1 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। दुनियाभर में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1090 करोड़ रुपए हो चुका है। फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ और ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए साल 2024 की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है।
फिल्म सुकुमार के डायरेक्शन में बनी साल 2021 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा : द राइज’ का सीक्वल है। बताया जा रहा है इसका बजट 500 करोड़ रुपए है। इसमें कहानी को आगे बढ़ाते हुए दर्शकों को एक्शन, ड्रामा और इमोशन का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिला। रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल के साथ अल्लू की दमदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दिल लुमिनाटी टूर के तहत आज चंडीगढ़ में परफॉर्म करेंगे दिलजीत दोसांझइन दिनों पंजाबी एक्टर व सिंगर दिलजीत दोसांझ जबरदस्त लाइमलाइट में हैं। वे देश के विभिन्न शहरों में अपने दिल लुमिनाटी टूर के तहत लाइव कॉन्सर्ट कर रहे हैं। युवाओं में उनकी तगड़ी दीवानगी देखने को मिल रही है। आज शनिवार (14 दिसंबर) को दिलजीत चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में प्रस्तुति देंगे। शो के दौरान सुरक्षा के लिए करीब 2500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पुलिस के अलावा किसी अन्य वाहन को ग्राउंड की ओर जाने वाले रास्तों पर एंट्री नहीं दी जा रही है।
शो से पहले दिलजीत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनके परिवार से उनके आवास पर मुलाकात की। इस बारे में दिलजीत ने अपने X (ट्विटर) हैंडल पर जानकारी दी। दिलजीत ने लिखा, “बहुत प्यार मिला। आज बड़े भाई ने छोटे भाई की तरह प्यार दिया। बेबे के हाथ की मक्की की रोटी और साग...इससे बढ़कर क्या हो सकता है।” सीएम भगवंत मान ने भी X पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, “पंजाबी भाषा और गायकों को सरहदों से ऊपर उठाने वाले छोटे भाई दिलजीत दोसांझ से मिलकर बहुत खुशी और राहत मिली।
भगवान पंजाब, पंजाबियत और पंजाबियों के नुमाइंदों और चौकीदारों को हमेशा उन्नति और खुशहाली में रखें। पंजाबी आ गए ओए, छा गए ओए!” बता दें इस कॉन्सर्ट को लेकर कुछ विवाद खड़े हुए थे और मामला पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट तक पहुंचा था, लेकिन अब इसे आयोजित करने की अनुमति मिल गई है।