2 News : अनीस ने सितारों के साथ मनाया इसका जश्न, ‘वनवास’ के लिए उत्कर्ष-सिमरत ने यहां लिया आशीर्वाद

डायरेक्टर अनीस बज्मी (62) अब तक कई हिट फिल्में बना चुके हैं। पिछले महीने दिवाली के मौके पर रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए शानदार कमाई की। इस बीच अनीस ने शनिवार (14 दिसंबर) को फिल्म इंडस्ट्री में 45 साल पूरे होने पर मुंबई में एक पार्टी का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं।

पार्टी में पहुंचीं माधुरी दीक्षित ने ब्लैक जंपसूट और व्हाइट ब्लेजर पहनकर सबका ध्यान खींचा। उनके लुक में क्लास और एलिगेंस दोनों झलक रहे थे। सुष्मिता सेन ब्लैक कलर के डिजाइनर आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने लुक को शिमरी बैग और मिनिमल ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया। गोविंदा ने व्हाइट शर्ट, ब्लू जींस और ब्लैक लेदर जैकेट पहन रखी थी। ब्राउन सनग्लासेस के साथ वे हैंडसम लग रहे थे। मल्लिका शेरावत पिंक ऑफ-शोल्डर गाउन में कहर बरपा रही थीं।

रकुलप्रीत सिंह ने ग्रे जंपसूट के साथ मैचिंग ब्लेजर पहनकर हटकर स्टाइल पेश किया। कार्तिक आर्यन शर्ट-पैंट पहनकर डैशिंग लुक में दिखे। वामिका गब्बी ने व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस पहन रखी थी। अर्जुन कपूर का ऑल ब्लैक लुक भी चर्चा में रहा। अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी, हुमा कुरैशी, साजिद नाडियावाला, जैकी श्रॉफ, सुहाना खान, बॉबी देओल, मलाइका अरोड़ा, अदिति राव हैदरी, सिद्धार्थ, दीया मिर्जा सहित कई और सितारों ने भी इस पार्टी की शोभा बढ़ाई। बता दें अनीस ने 'भूल भुलैया 3', 'नो एंट्री', 'वेलकम', और 'सिंह इज किंग' जैसी फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है।

उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और नाना पाटेकर की मूवी ‘वनवास’ इस दिन होगी रिलीज

नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर की इमोशनल फैमिली ड्रामा फिल्म ‘वनवास’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही नाना, उत्कर्ष, सिमरत व डायरेक्टर अनिल शर्मा फिल्म के प्रमोशन के लिए ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो में पहुंचे थे। इस बीच उत्कर्ष और सिमरत शनिवार (13 दिसंबर) को दिल्ली स्थित बंगला साहिब गुरुद्वारा और प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पहुंचे।

उन्होंने वहां दर्शन कर आशीर्वाद लिया। दोनों सितारों को देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने उनके साथ खूब फोटो खिंचवाई और उनके ऑटोग्राफ लिए। बता दें उत्कर्ष और सिमरत की जोड़ी पिछले साल रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर मूवी ‘गदर 2’ में भी थी। उत्कर्ष, अनिल शर्मा के बेटे हैं। अनिल ने ‘वनवास’ जी स्टूडियोज के साथ मिलकर बनाई है।

दोनों ने इससे पहले ‘गदर : एक प्रेम कथा’ और ‘गदर 2’ में भी सहयोग किया था। ‘वनवास’ रामायण की कहानी को आधुनिक दौर के दृष्टिकोण से पेश करती है। इसमें बच्चों द्वारा अपने माता-पिता को ‘वनवास’ भेजने की दिल छू लेने वाली और सोचने पर मजबूर कर देने वाली कहानी को दर्शाया गया है, जो आज की पीढ़ी से गहराई से जुड़ती है।