मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप (23) विवाह बंधन में बंध चुकी हैं। आलिया ने 11 दिसंबर को मुंबई में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शेन रेग्वेयर के साथ शादी की। शादी के बाद दोनों की तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन काफी वायरल हुए। अब अनुराग ने शादी की नई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। इनमें वे बेटी का कन्यादान करते और पग धोने की रस्म अदा करते दिख रहे हैं। अनुराग ने ये फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं।
उनका देसी अंदाज सबका ध्यान खींच रहा है। तस्वीरों में नजर आ रहा है कि अनुराग दूल्हा-दुल्हन के साथ कुर्सी पर बैठे हैं और उनके साथ रस्में निभा रहे हैं। उन्हें आलिया के पैर पखारने की रस्म करते देखा जा सकता है। अन्य तस्वीरों में अनुराग नवविवाहित जोड़े के पैर पर जल डालकर धोते हुए रस्म निभा रहे हैं। कन्यादान के समय अनुराग बेटी और दामाद को अपने हाथों से पैसे देते हैं। अनुराग की पहली पत्नी आरती बजाज ने भी रस्में निभाईं।
अनुराग ने कैप्शन में लिखा, “ये भी गई...(दामाद) शेन इसका ख्याल रखना। अब मैं अपने जिद्दी स्वभाव में वापस आ जाऊंगा। सभी का शादी में आने के लिए धन्यवाद।” शादी में इम्तियाज अली, अभिषेक बच्चन, अगस्त्य नंदा, अनुराग की दूसरी एक्स वाइफ कल्कि कोचलिन समेत कई सितारे शामिल हुए। आलिया और शेन ने पिछले साल सगाई की थी, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की थी।
‘एनिमल’ फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा भव्य स्तर पर बनाएंगे ‘स्पिरिट’ मूवी‘कबीर सिंह’ और ‘एनिमल’ जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर भी खूब चर्चे हैं। इसको लेकर जबरदस्त हाइप है। अब ‘स्पिरिट’ को लेकर कुछ खास अपडेट सामने आई हैं। फिल्म की कास्टिंग को लेकर कई अहम नाम सामने आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार प्रभास और सैफ अली खान होंगे। दोनों ‘आदिपुरुष’ फिल्म में भी साथ दिखे थे।
सैफ की पत्नी एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी इस बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा हो सकती हैं। करीना और सैफ को संदीप ने फिल्म में नकारात्मक भूमिका के लिए चुना है। पिछली बार कपल साल 2012 में फिल्म 'एजेंट विनोद' में साथ दिखा था। प्रभास और वांगा अपने इस प्रोजेक्ट को पैन इंडिया के बजाय पैन वर्ल्ड लेवल का बनाना चाहते हैं।
यह भी कहा जा रहा है कि वांगा और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार इस फिल्म को लेकर एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर से भी बातचीत कर रहे हैं। एक्शन थ्रिलर कही जाने वाली इस फिल्म में प्रभास डबल रोल में होंगे। उनकी एक भूमिका हीरो की तो एक खलनायक की होगी। फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।