दुनिया के कई ऐसे विचित्र सत्य हैं जो बड़े अजीब हैं जिन पर विश्वास करना नामुमकिन सा लगता हैं। सुनने में ये इतने अजीब होते हैं कि ये जानकारियाँ सिर्फ एक मजाक लगती हैं। दुनिया इतनी विशालकाय है कि इसमें कई राज छिपे हैं और भविष्य में भी कई राज का खुलासा होगा। आज हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ऐसी ही अद्भुत जानकारी जिनको जानकर आपको सभी को बताने की लालसा होगी कि दुनिया में ऐसा भी कुछ होता हैं...
* पादना (गैस छोड़ना) स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है। पादना हाई ब्लड प्रेशर को नार्मल करने में मदद करता है।
* च्विंगम चबाने से ज्यादा पाद आते हैं क्योंकि च्विंगम चबाते समय हम ज्यादा हवा निगल जाते हैं।
* हाथ मिलाना दरअसल इसलिए बनाया गया ताकि पता चल सके कि आप जिस व्यक्ति से मिल रहे हैं उसके हाथों में कोई हथियार तो नहीं है और हाथ मिलाकर हिलाने से ये पता चलता है कि व्यक्ति ने आस्तीन में तो कोई हथियार नहीं छिपा रखा।
* दुनिया के सबसे पहले कैमरे से फोटो खींचने के लिए 8 घण्टे तक कैमरे के सामने बैठना पड़ता था।
* Boomslang (बूमसलंग) नाम का साँप अगर काट ले तो शरीर के हर छिद्र से खून निकलना शुरू हो जाता है।
* आँखें जन्म से मृत्यु तक एक ही साइज की रहती हैं लेकिन नाक और कान हमेशा बढ़ते रहते हैं।
* दिमाग में हल्का तनाव चीजों को याद रखने में मदद करता है लेकिन ज्यादा तनाव दिमाग की मेमोरी को कमजोर बना देता है।
* आप जितने ठन्डे कमरे में सोयेंगे उतने ही रात को डरावना सपना आने के चांस बढ़ जाते हैं।
* वैज्ञानिक कहते हैं जिसकी जितनी ज्यादा IQ होती है उसे उतने ही ज्यादा सपने आते हैं।
* शहद अकेला ऐसा पदार्थ है जिसमें वो सारे तत्व मौजूद हैं जो हमारे शरीर के लिए जरुरी हैं।