2 News : इस दिन रिलीज होगी अक्षय, अनन्या व माधवन की फिल्म, ‘इमरजेंसी’ के रिलीज नहीं होने से निराश हैं ये

अक्षय कुमार की फिल्में चले या न चले उनकी डिमांड हमेशा बनी रहती है। अक्षय की इस साल आई तीन फिल्में ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘सिरफिरा’ और ‘खेल खेल में’ फ्लॉप साबित हुई। हर फिल्म का टेस्ट अलग था और अक्षय ने एक्टिंग में भी कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन इन्हें फैंस का प्यार नहीं मिला। अब अक्षय दिवाली (1 नवंबर) पर रिलीज हो रही रोहित शेट्टी की मूवी ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगे। इस बीच अक्षय की एक और फिल्म की घोषणा हो गई है।

इसमें अक्षय के साथ साउथ इंडियन स्टार आर माधवन और एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी रहेंगी। फिल्म जाने-माने वकील और जज सी शंकरन नायर की बायोपिक है। बता दें कि नायर मद्रास हाईकोर्ट में वकील और जज थे। उन्होंने हमेशा सच का साथ दिया और झूठ के खिलाफ लड़ते रहे। उनका जन्म 11 जुलाई 1857 को केरल के पालक्कड़ में हुआ था। वे सबसे कम उम्र के मलयाली कांग्रेस अध्यक्ष भी बनाए गए थे। मूवी के टाइटल से अभी तक पर्दा नहीं उठा है, लेकिन इसकी रिलीज डेट सामने आ गई है।

फिल्म अगले साल होली पर यानी 14 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर लिखा, “एक अनकही कहानी, एक अनसुना सच।” फिल्म के डायरेक्शन की कमान करण सिह त्यागी ने संभाली है। दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर इसके निर्माता हैं। कहानी ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ नायर की महत्वपूर्ण लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है। यहां खास तौर पर जलियांवाला बाग हत्याकांड से संबंधित होगी।

‘इमरजेंसी’ में काम कर रहे एक्टर श्रेयस तलपड़े ने फिल्म को लेकर कही यह बात

एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पिछले काफी समय से खबरों में है। कई विवादों के चलते फिल्म 6 सितंबर को रिलीज नहीं हो पाई थी। इसे अभी तक नई रिलीज डेट नहीं मिल पाई है। ऐसे में अब फिल्म में खास रोल कर रहे एक्टर श्रेयस तलपड़े ने इसकी रिलीज में हो रही देरी पर निराशा जताई है। श्रेयस ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि फिल्म की रिलीज में जिस तरह से देरी हुई है वह वाकई दुखद है।

कई बार लोग फिल्म देखे बिना ही उसके बारे में राय बना लेते हैं। मुझे लगता है कि किसी को भी फिल्म के बारे में कोई भी धारणा बनाने से पहले उसे देखना चाहिए क्योंकि इससे बहुत नुकसान होता है। भारत जैसे देश में, कभी-कभी सभी को खुश करना बहुत मुश्किल होता है। एक फिल्म निर्माता कभी भी किसी की भावना को ठेस पहुंचाने के इरादे से कोई प्रोजेक्ट नहीं बनाता है। डॉक्टरों की मेहनत और लोगों की दुआओं से उन्हें नया जीवन मिला।

बता दें श्रेयस को पिछले साल एक फिल्म की शूटिंग के बाद हार्ट अटैक आया था। उल्लेखनीय है कि ‘इमरजेंसी’ साल 1975 में पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल पर आधारित है। फिल्म में कंगना ने इंदिरा का रोल प्ले किया है। डायरेक्शन का काम भी कंगना ने ही किया है। इस बीच फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा सर्टिफिकेट मिल गया है। ऐसे में इसे जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है।