ऐश्वर्या ने दिखाई आराध्या के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक, अभिषेक सहित बच्चन फैमिली का कोई सदस्य नहीं आया नजर

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। मीडिया और फैंस में आराध्या के लिए जबरदस्त क्रेज है। आराध्या 16 नवंबर को 14 साल की हो गईं। ऐश्वर्या ने जन्मदिन के 4 दिन बाद बुधवार (20 नवंबर) को इस सेलिब्रेशन की झलक दिखाई हैं। इसमें आराध्या का अनदेखा अंदाज देखने को मिल रहा है। तस्वीरों में आराध्या के बचपन से लेकर अब तक की कई झलकियां शामिल हैं। ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक 10 तस्वीरें पोस्ट कीं। इनमें कुछ तस्वीरें बुधवार की हैं, जिनमें आराध्या और ऐश्वर्या मैचिंग व्हाइट सूट में हैं।

वे दीवार पर लगी तस्वीर के आगे शीश झुकाती दिख रही हैं। ये तस्वीर ऐश्वर्या के पिता और आराध्या के नाना की है। आराध्या की नानी की झलक भी तस्वीर में है। इसके अलावा आराध्या के बचपन की तस्वीरों में उनकी मासूम झलक दिख रही है। दो फोटो में आराध्या के हाथ दिख रहे हैं, वहीं एक में बड़ा गुब्बारा नजर आ रहा है, जिस पर लिखा है, “अब आप आधिकारिक तौर पर टीनेजर हैं आराध्या।” आखिरी तस्वीर में आराध्या का ऐसा रूप दिखा जो पहले कभी देखने को नहीं मिला। वह चमचमाती ड्रेस में शानदार लग रही हैं।

ऐश्वर्या उन्हें पीछे से हग कर रही हैं। ऐश्वर्या ने कैप्शन लिखा, “मेरे जीवन के अमर प्यार प्यारे डैडी-अज्जा और मेरी प्यारी आराध्या को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरा दिल, मेरी आत्मा, हमेशा और हमेशा के लिए।” उल्लेखनीय है कि 20 नवंबर को आराध्या के नाना की बर्थ एनिवर्सरी थी। इस मौके पर ऐश्वर्या बेटी को लेकर मां के घर पहुंची थीं, जहां उन्होंने जन्मदिन सेलिब्रेट किया। ऐश्वर्या ने पिता के साथ ही बेटी को भी विश किया और एक साथ सेलिब्रेशन भी रखा।

जन्मदिन के जश्न में अभिषेक के नहीं होने पर फैंस फिर से लगा रहे तलाक की अटकलें

हालांकि, जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा है वो ये है कि बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन में पिता अभिषेक बच्चन की गैरमौजूदगी, जो लोगों को रास नहीं आ रही है। किसी भी तस्वीर में अभिषेक का दिखाई न देना, एक बार फिर दोनों के अलग होने की खबरों को हवा दे रहा है। ऐसे में एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि तस्वीरों में अमिताभ का परिवार या जूनियर बच्चन नहीं हैं, तलाक की खबर अब सच लगती है।

दूसरे ने लिखा कि अभिषेक ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर कुछ भी पोस्ट क्यों नहीं किया। उल्लेखनीय है कि इस पूरे साल अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते में कड़वाहट की खबरें चलती आ रही हैं। ऐसे कई मौके आ चुके जब उन्हें साथ होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दोनों को हमेशा अलग-अलग ही स्पॉट किया गया।

यहां तक कि अनंत अंबानी के शादी समारोह में भी वे अलग-अलग समय पर पहुंचे। इसके अलावा लगातार कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या बेटी के साथ अलग रहने लगी हैं। तलाक की खबरों ने जोर पकड़ा हुआ है। अभिषेक के पिता अमिताभ बच्चन भी कई दफा क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करते हैं, जिसमें इस रिश्ते को लेकर संकेत मिलते हैं।