टीवी की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या की जिंदगी में खुशियों की बरसात हो गई है। उनके घर में नन्हे-मुन्नों की किलकारियां गूंजी हैं। ‘कुंडली भाग्य’ फेम श्रद्धा ने जुड़वां बच्चों एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया है। श्रद्धा ने आज मंगलवार (3 दिसंबर) को अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह जानकारी शेयर की है। इसके साथ ही एक तस्वीर भी है, जिसमें वह दोनों बच्चों को गोद में लेकर बैठी नजर आ रही हैं। पोस्ट में एक छोटा सा वीडियो है, जिसमें बेबी गर्ल और बेबी बॉय वाले गुब्बारे लगे हुए हैं।
पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “खुशियों की दो छोटे-छोटे बंडल्स ने हमारे परिवार को पूरा कर दिया है...हमारा दिल दोगुना भरा हुआ है...!” इस पोस्ट में उन्होंने यह भी बताया है कि उनके दोनों बेबी का जन्म 29 नवंबर को हुआ है। यह पोस्ट सामने आते ही फैंस की बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। इसी साल 15 सितंबर को श्रद्धा ने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। हालांकि इससे पहले ही उनकी शो से कुछ तस्वीरें सामने आ गई थीं, जिससे प्रेग्नेंसी की खबर कंफर्म हो गई थी। एक्ट्रेस अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही थीं और बीच-बीच में फैंस के साथ फोटो और वीडियो शेयर करती रहती थीं।
श्रद्धा की गोदभराई की फोटो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। बता दें श्रद्धा ने साल 2021 में राहुल नागल के साथ शादी की थी। बता दें श्रद्धा लंबे समय से ‘कुंडली भाग्य’ में काम कर रही थीं। उनका ‘प्रीता’ वाला किरदार काफी लोकप्रिय हुआ। करीब साढ़े 7 साल तक इस रोल से लोगों के दिलों पर राज करने वालीं श्रद्धा ने पिछले दिनों शो को अलविदा कह दिया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की थी।
‘कांतारा’ फेम ऋषभ शेट्टी अगली फिल्म में शिवाजी की भूमिका निभाएंगे'कांतारा' एक्टर ऋषभ शेट्टी की अपकमिंग फिल्म की घोषणा हो चुकी है। ऋषभ इसमें छत्रपति शिवाजी के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का नाम 'छत्रपति शिवाजी महाराज' है। इसके डायरेक्टर संदीप सिंह हैं। मेकर्स ने आज मंगलवार (3 दिसंबर) को फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए रिलीज डेट और बाकी की डिटेल का खुलासा किया है। पोस्टर में ऋषभ का लुक रिवील किया गया है। वे शानदार लग रहे हैं।
हाथ में तलवार लिए, शिवाजी के ट्रेडिशनल अवतार में ऋषभ परफेक्ट दिख रहे हैं। मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “हमारा सम्मान प्रस्तुत है भारत के महानतम योद्धा राजा - भारत का गौरव : छत्रपति शिवाजी महाराज की एपिक सागा। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है - यह एक योद्धा के सम्मान में एक युद्ध घोष है, जिसने सभी बाधाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ी, शक्तिशाली मुगल साम्राज्य की ताकत को चुनौती दी और एक ऐसी विरासत बनाई जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता।
एक मैग्नम ओपस एक्शन ड्रामा के लिए तैयार हो जाइए, जो एक अलग सिनेमैटिक एक्सपीरियंस है, क्योंकि हम छत्रपति शिवाजी महाराज की अनकही कहानी को उजागर करेंगे। फिल्म 21 जनवरी 2027 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी. हर हर महादेव। फिलहाल ऋषभ ‘कांतारा चैप्टर 1’ को लेकर सुर्खियों में हैं जो कि साल 2022 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ की प्रीक्वल है। ‘कांतारा’ को बेस्ट फिल्म और ऋषभ को बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवार्ड मिला था।