2 News : विक्रांत नहीं ले रहे एक्टिंग से संन्यास, कही यह बात, श्रद्धा ने इतने लाख में किराये पर लिया अपार्टमेंट

‘12वीं फेल’ फेम एक्टर विक्रांत मैसी (37) ने एक दिन पहले सोमवार (2 दिसंबर) को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के साथ फैंस को चौंका दिया था। इसमें इशारे-इशारे में कहा गया कि वे अब एक्टिंग से रिटायर होने वाले हैं। यह पोस्ट सामने आने के बाद हर तरफ शोर मच गया कि विक्रांत ने हमेशा के लिए एक्टिंग से संन्यास ले लिया है। हर कोई इस पर रिएक्शन दे रहा था। सोशल मीडिया पर विक्रांत को लेकर बहस छिड़ गई।

कोई इसे पीआर स्टंट बता रहा था तो किसी का मानना था कि उन्होंने हाल ही मिलीं धमकियों के बाद यह फैसला किया है। जब बात बहुत ज्यादा बढ़ गई तो विक्रांत ने सफाई पेश की है। उन्होंने अपनी पोस्ट पर बात करते हुए कहा कि वे रिटायर नहीं हो रहे, बस कुछ समय का ब्रेक ले रहे हैं। विक्रांत ने न्यूज 18 के साथ बात करते हुए कहा कि मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं बस बहुत काम कर चुका हूं। कुछ समय का ब्रेक चाहता हूं। घर को मिस करता हूं और स्वास्थ्य की वजह से भी ब्रेक लेना चाहता हूं। लोगों ने मेरी पोस्ट को गलत तरह से पढ़ लिया।

विक्रांत का यह बयान सामने आने के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली है। पिछले साल विक्रांत के जीवन की सबसे बड़ी फिल्म 12वीं फेल आई थी, जिसके बाद हर कोई उनकी तारीफ करता हुआ नजर आया। पिछले महीने 15 नवंबर को विक्रांत की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज हुई थी। इसके लिए भी उन्हें सराहना मिल रही है। यह गोधरा कांड पर आधारित मूवी है और ऐसा विवादास्पद विषय होने से विक्रांत को कुछ लोगों से धमकियां भी मिलीं।

बता दें विक्रांत ने पहले जो पोस्ट शेयर कि थी उसमें लिखा था, “हैलो, आखिरी के कुछ साल मेरे लिए बेहद अच्छे रहे। मैं आप सभी का शुक्रिया कहना चाहता हूं कि आपने मुझे इतना सपोर्ट किया। मगर अब मैं आगे बढ़ना चाहता हूं। मुझे ऐसा लगता है कि अब घर वापसी का वक्त हो गया है। एक पति के तौर पर, एक पिता, एक बेटे और एक एक्टर के तौर पर भी अब मैं वापस लौटना चाहता हूं। तो आने वाले साल यानी 2025 में हम आखिरी बार मिलेंगे। तब तक जब तक सही समय नहीं आता। आखिरी दो फिल्म और यादों के कई साल।”

‘स्त्री 2’ की सफलता के बाद से लगातार चर्चाओं में हैं एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को बॉलीवुड में करीब 15 साल हो चुके हैं। इस साल अगस्त में रिलीज हुई उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए रिकॉर्डतोड़ कमाई की। यह श्रद्धा के करिअर की सबसे सफल फिल्म है। फिलहाल श्रद्धा की फिल्मों के बजाय उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी खबर सामने आ रही है। अब श्रद्धा ने खुद का घर होते हुए भी एक अपार्टमेंट किराये पर ले लिया है। इसके लिए वह 6 लाख रुपए महीने दे रही हैं।

श्रद्धा ने इस अपार्टमेंट के लिए पूरे साल का पेमेंट एडवांस में कर दिया है। इसका मतलब है कि वह 72 लाख रुपए दे चुकी हैं। यह अपार्टमेंट 3928.86 वर्ग फीट में बना हुआ है। प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंटेशन फर्म जैपकी की एक रिपोर्ट की मानें तो अपार्टमेंट मुंबई के जुहू में है। बता दें कि 16 अक्टूबर को रजिस्टर्ड हुई लीज और लाइसेंस डॉक्यूमेंट से पता चला कि अपार्टमेंट में 4 कार पार्किंग भी है।

साथ ही दस्तावेजों के मुताबिक श्रद्धा ने लेन-देन के लिए 36000 रुपए की स्टांप ड्यूटी और 1000 रुपए का रजिस्ट्रेशन शुल्क भी चुकाया है। उल्लेखनीय है कि शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा ने साल 2010 में 'तीन पत्ती' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया। बाद में 'आशिकी 2' से उनको काफी लोकप्रियता मिली। उनके खाते में ‘बागी’ और ‘छिछोरे’ जैसी हिट फिल्में भी हैं।