दिग्गज एक्टर अजय देवगन (55) की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म फैंस को पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया बिजनेस करने में सफल रही। अब अजय की एक और फिल्म ‘रेड 2’ को लेकर चर्चा हो रही है। अजय ने आज मंगलवार (3 दिसंबर) को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने चाहने वालों को फिल्म को लेकर एक खास अपडेट दी है। अजय ने ट्विटर (एक्स) पर लिखा, “रेड 2 फिल्म 1 मई 2025 को रिलीज होगी।
आईआरएस अमय पटनायक का अगला मिशन मई 2025 से शुरू होता है। रेड 2 (1 मई 2025) को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।” पहले यह फिल्म इसी साल 15 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी कारणवश इसे टाल दिया गया। फिल्म में अजय के साथ रितेश देशमुख, वाणी कपूर और रजत कपूर भी दिखेंगे। अजय इसमें आईआरएस अमय पटनायक का रोल निभाएंगे। बता दें ‘रेड’ का पहला पार्ट साल 2018 में रिलीज हुआ था।
इसमें अजय के साथ इलियाना डिक्रूज और सौरभ शुक्ला के अहम रोल थे। फिल्म की कहानी 1980 के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) कार्यालय के तहत आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई छापेमारी (Raid) से प्रेरित है। अजय एक बार फिर आयकर अधिकारी बनेंगे। ‘रेड’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 154.19 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। अजय इस समय काफी बिजी कलाकार हैं। उनकी इस साल 5 फिल्में ‘शैतान’, ‘मैदान’, ‘औरों में कहां दम था’, ‘नाम’ और ‘सिंघम अगेन’ फिल्म रिलीज हो चुकी हैं।
‘डिस्पैच’ में मनोज बाजपेयी बने हैं क्राइम जर्नलिस्ट, करेंगे 800 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाशमनोज बाजपेयी मौजूदा दौर के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं। अब उनकी नई फिल्मे 'डिस्पैच' का ट्रेलर सामने आ गया है। आज मंगलवार (3 दिसंबर) को इस थ्रिलर ड्रामा का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। फिल्म सिनेमाघरों के बजाय ये 13 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होगी। इसमें मनोज एक क्राइम जर्नलिस्ट बने हैं, जो 8000 करोड़ रुपए के स्कैम का पर्दाफाश करते दिखेंगे। इस घोटाले के तार 2G और T20 से जुड़े हुए हैं।
पिछले दिनों गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में फिल्म का प्रीमियर किया गया था। फिल्मे की जमकर तारीफ हुई। इससे पहले फिल्म का टीजर और पोस्टर रिलीज किया जा चुका है। 'डिस्पैच' का ट्रेलर 2 मिनट और 11 सैकंड का है। इसकी शुरुआत मनोज से होती है, जो 'डिस्पैच' नाम के अखबार में पत्रकार हैं।
मनोज फोन पर किसी से पूछते हैं कि क्या चोरी हुई थी और सुना है कि एक गार्ड की हत्या हुई थी? इस पर फोन पर दूसरी तरफ मौजूद व्यक्ति कहता है कि गार्ड की मौत दुर्घटना में हुई थी। इसके बाद मनोज सच का पता लगाते हुए नजर आते हैं। फिल्म के डायरेक्टर कनु बहल और प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला हैं। फिल्म की कहानी ईशानी बनर्जी और कनु बहल ने लिखी है। फिल्म में शहाना गोस्वाामी, अर्चिता अग्रवाल और ऋतुपर्णा सेनगुप्ता भी हैं।