2 News : Ex बॉयफ्रेंड को जलाकर मारने के आरोप में नरगिस की बहन गिरफ्तार, अब इस दिन ED के समक्ष पेश होंगे कुंद्रा

‘रॉकस्टार’ फेम एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। आलिया (43) पर अपने एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स को जिंदा जलाकर मारने का आरोप है। इस घटना में जैकब्स की महिला दोस्त अनास्तासिया एटियेन की भी मौत हो गई थी। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आलिया ने एक दो मंजिला गैराज में आग लगा दी। तब वहां जैकब्स और एटियेन मौजूद थे। न्यूयॉर्क पुलिस ने बताया कि आग के कारण काफी धुआं हुआ और इससे थर्मल इंजरी के कारण जैकब्स और एटियेन की जान चली गई।

पड़ोसियों ने बताया कि जलने की गंध आने पर वे बाहर आए, तो देखा कि सीढ़ी पर रखे सोफे में आग लगी थी। इस मामले में एक व्यक्ति ने बताया है कि आलिया हमेशा कहती रहती थीं कि वो जैकब्स का घर जलाकर उनको मार देगी। पुलिस के अनुसार आलिया और जैकब्स के बीच साल 2023 तक संबंध थे। इसके बाद वे अलग हो गए थे। आरोप है कि आलिया इस वजह से जैकब्स से काफी नाराज थीं। इसी कारण उनसे जैकब्स को जिंदा जलाकर मारने की साजिश रची। अगर आलिया पर आरोप साबित होते हैं, तो उन्हें सख्त सजा हो सकती है।

इधर आलिया की मां ने बेटी पर लगे आरोप को गलत बताया और कहा है कि वह किसी की हत्या नहीं कर सकती। मां ने कहा कि आलिया तो लोगों की मदद करती हैं। दांत संबंधी दिक्कत के कारण वह कई दिनों से परेशान थीं। इस बीच, जैकब्स की मां ने कहा कि आलिया और मेरा बेटा एक-दूसरे से प्यार करते थे लेकिन एक साल पहले ही दोनों अलग हो गए। उसके बाद भी आलिया ने जैकब्स का पीछा करना बंद नहीं किया। जैकब्स एक प्रॉपर्टी पर काम कर रहा था जिसे वो एक गैरेज की जगह अपार्टमेंट बनाना चाहता था जहां पर ये आग लगी।

मनी लॉन्ड्रिंग और पॉर्नोग्राफी केस में फंसे हुए हैं शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मनी लॉन्ड्रिंग और पॉर्नोग्राफी मामले में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर छापेमारी की थी। इसमें कुंद्रा का घर भी शामिल था। इसके बाद कुंद्रा को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया था। पहले कुंद्रा को सोमवार को पेश होना था लेकिन उन्होंने वक्त मांगा, जिसके बाद अब उन्हें 4 दिसंबर को पूछताछ के लिए तलब किया गया है।

इस बीच कुंद्रा के साथ ही एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ पर भी संकट गहरा रहा है। गहना पहले भी मनी लॉन्ड्रिंग और पॉर्नोग्राफी केस में कुंद्रा के साथ जेल जा चुकी हैं। ऐसे में अब एक बार फिर से उनकी मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। ED की ओर से कुंद्रा के साथ ही गहना को भी पूछताछ के लिए तलब किया गया है। उन्हें भी समन जारी किया गया है। न्यूज 18 हिंदी की खबर की मानें तो गहना को 9 दिसंबर को सवाल-जवाब के लिए पेश होना होगा।

गौरतलब है कि साल 2021 में भी कुंद्रा और गहना से पूछताछ हो चुकी है। कुंद्रा पॉर्नोग्राफी मामले में कई गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं। उन पर अश्लील वीडियो बनाने और उन्हें प्रसारित करने का आरोप है। इस साल की शुरुआत में Ed ने क्रिप्टोकरेंसी मामले में कुंद्रा और शिल्पा की करोड़ों की संपत्ति भी जब्त की थी।