‘द केरल स्टोरी’ फेम अदा शर्मा पर टूटा गम का पहाड़, नानी का हुआ निधन

फिल्म जगत से एक बेहद दुखद जानकारी सामने आई है। द केरल स्टोरी और कई अन्य फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अदा शर्मा की नानी का देहांत हो गया है। बताया जा रहा है कि उनकी नानी काफी समय से अस्वस्थ थीं और पिछले एक महीने से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। रविवार सुबह करीब 5:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

यह खबर अदा शर्मा के लिए गहरा सदमा लेकर आई है। अपनी नानी के साथ उनका संबंध बेहद खास था। अदा अक्सर यह बताती थीं कि उनकी नानी केवल परिवार का हिस्सा नहीं, बल्कि उनकी सबसे करीबी और विश्वासपात्र थीं। वे प्यार से अपनी नानी को ‘Paati’ कहकर पुकारती थीं। सूत्रों के अनुसार, अदा अपनी नानी के इतने करीब थीं कि वे लंबे समय तक उनके साथ ही रहती थीं।

जन्मदिन पर मनाया था खास सेलिब्रेशन

अदा शर्मा अपनी नानी के प्रति अपने प्यार को अक्सर सोशल मीडिया पर साझा करती रहती थीं। कुछ महीनों पहले उन्होंने नानी का जन्मदिन बड़े उत्साह के साथ मनाया था। उन्होंने बर्थडे सेलिब्रेशन का एक प्यारा वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया था, जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा था— “मेरी नानी का स्वीट 16th बर्थडे… Paati के साथ Party!”

इसके साथ ही अदा ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा था कि अपनी नानी की बर्थडे पार्टी में उन्हें सिनेमाटोग्राफर बनने का मौका मिला और यह उनके लिए एक अनोखा अनुभव रहा। वीडियो में उन्होंने पार्टी के खूबसूरत पलों को दिखाया था। अदा, जो आज इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, अपनी निजी ज़िंदगी में भी उतनी ही भावुक और परिवार से जुड़ी हुई नजर आती हैं।

अदा का फिल्मी सफर

करियर की बात करें तो अदा शर्मा ने 2008 में आई हॉरर फिल्म ‘1920’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने लिसा सिंह राठौड़ का किरदार निभाया था। इसके बाद अदा ने हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में भी काम किया और अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाई। OTT प्लेटफॉर्म पर भी वे नजर आ चुकी हैं।

साल 2023 में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने उन्हें एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया। सुदिप्तो सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने न सिर्फ चर्चा बटोरी बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्डतोड़ कमाई की। 15 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में करीब 302 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था।