क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे हादसे हुए हैं जिनके कारण कई खिलाडियों को अपनी जान गंवानी पड़ी या क्रिकेट से अलविदा कहना पड़ा। इन हादसों को देखकर अब जब भी कभी क्रिकेट में किसी को चोट लगती है तो दर्शकों का दिल बैठ जाता हैं। ऐसे ही कुछ हादसे इस साल 2017 में भी हुए। जिनमें खिलाडी चोटिल हुए लेकिन शुक्र है अब सभी स्वस्थ हैं। तो चलिए आज हम बताते हैं इस साल क्रिकेट में हुए उन हादसों के बारे में जिन्होनें सभी को हिला कर रख दिया
* ल्यूक फ्लेचर के सिर पर लगी गेंद :क्रिकेट के मैदान पर ये साल 2017 का सबसे भयानक हादसा था। इंग्लैंड में खेले जा रहे नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। हादसे में गेंदबाज के सिर पर गेंद लगी और जिसके बाद लगभग 30 मिनट तक खेल नहीं हो सका।
ये हादसा बर्मिंघम और वॉर्विकशायर के मैच के दौरान हुआ। दरअसल, बर्मिंघम की पारी का चौथा ओवर ल्यूक फ्लेचर फेंक रहे थे। इसी दौरान जब उन्होंने गेंद फेंकी तो बल्लेबज सैम हेन ने गेंदबाज की तरफ बेहद तेज शॉट खेला, शॉट इतना तेज था कि फ्लेचर को कुछ समझ नहीं आया और गेंद उनके सिर पर जा लगी। गेंद लगते ही फ्लेचर सिर के बल मैदान पर बैठ गए। पूरी टीम फ्लेचर के पास आ गई, हर खिलाड़ी उन्हें घेर कर खड़ा हो गया और अंपायर ने बिना किसी देरी के फिजियो को बुलाया। इस दौरान फ्लेचर को मैदान से बाहर ले जाया गया।
जब फ्लेचर मैदान से बाहर जा रहे थे तो उन्होंने अपने सिर पर तौलिया लगा रखा थी। हादसे के बाद फ्लेचर को अस्पताल ले जाया गया। हालांकि अब वो ठीक हो गए हैं और मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं।
* जब लगी मुशफिकुर रहीम के सर पर गेंद :न्यूजीलैंड दौरे पर गयी बांग्लादेश टीम जब अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही थी। उसी समय गेंदबाज टिम साउदी ने बाउंसर गेंद बल्लेबाजी कर रहे मुशफिकुर रहीम को फेंकी, जो कि उनके सर के पिछले हिस्से में जा लगी।
हालांकि हेलमेट पहनने के बावजूद वे चोटिल हो गए और वहीं मैदान पर गिर गए। मुशफिकुर रहीम इस गेंद पर इतनी चोट लग गई थी कि मैदान पर ही एंबुलेस को बुलाना पड़ा, जहां से वे अस्पताल गए।
* विकेटकीपर के सिर पर लगा बैट :ऑस्ट्रेलिया में शैफील्ड शील्ड के मैच के दौरान एक बल्लेबाज का बैट विकेटकीपर के सिर पर लग गया। साउथ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जैक लेहमैन ने एक गेंद पर तेजी से बल्ला घुमाया जो विकेट से सटकर कीपिंग कर रहे विक्टोरिया टीम के सैम हॉर्पर के सिर पर लगा। बल्ला लगते ही हॉर्पर गिर पड़े और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
* बल्लेबाज से जा टकराए अहमद शहजाद :वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच के दौरान उस वक्त पाकिस्तानी खिलाड़ी अहमद शहजाग चोटिल हो गए,जब वे बल्लेबाज वाल्टन से जा टकराए। हुआ कुछ यूं कि वेस्टइंडीज की पारी के चौथे ओवर में सोहेल तनवीर की गेंद पर सैमुअल्स ने गेंद को प्वाइंट की तरफ खेला और रन के लिए दौड़ पड़े।
प्वाइंट पर खड़े शहजाद गेदं की ओर बढ़े और ठीक तरीके से सुंतलन नहीं रख पाने के कारण वे बल्लेबाज से जा टकराए और इस दौरान उनके गर्दन के पिछले हिस्से पर लग गया।इसके चलते मैदान पर ही एंबुलेस को बुलाना पड़ा,जब से वे अस्पताल गए।