आमिर खान की बेटी आयरा की हुई सगाई, घुटनों पर बैठकर बॉयफ्रेंड नुपुर ने पहनाई अंगूठी, सबके सामने किया KISS

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान अब ऑफिशियली सिंगल नहीं रहीं। आयरा खान ने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग अपनी लव लाइफ को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने का फैसला कर लिया है। आयरा ने नुपुर संग सगाई कर ली है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें नुपुर उन्हें बड़े रोमांटिक अंदाज में प्रपोज करते नजर आ रहे हैं और आइरा ने भी उन्हें जवाब में हां कहा।

आयरा खान ने की सगाई

नुपुर शिखरे ने अपनी स्वीटहार्ट आयरा को फेमस आयरन मैन इटली शो के दौरान प्रपोज किया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि फिटनेस ट्रेनर नुपुर घुटनों के बल बैठकर आइरा के सामने एक रिंग का बॉक्स खोलते हैं और उन्हें प्रपोज करते हैं। आइरा सबके सामने माइक पर ही हां कहती हैं तो नुपुर उन्हें अंगूठी पहना देते हैं। इसके बाद दोनों किस करते हैं।

आयरा और नुपुर का स्वीट प्रपोजल देख वहां मौजूद लोग तालियां बजाते हैं। आयरा और नुपुर की सगाई का ये वीडियो फैंस के बीच वायरल हो रहा है। हर कोई कपल को बधाई दे रहा है। आयरा ने ये खूबसूरत वीडियो इंस्टा पर शेयर करते हुए लिखा- Popeye: उसने हां कहा। आयरा: हाहाहा, मैंने हां कहा। आयरा को सेलेब्स भी बधाई दे रहे हैं। रोहमन शॉल ने कपल को मुबारकबाद दी।

वहीं फातिमा सना शेख ने लिखा- ये सबसे स्वीटेस्ट चीज है जो मैंने देखी। उफ्फ, नुपुर तो बहुत फिल्मी है उफ्फ। टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा, हुमा कुरैशी, रिया चक्रवर्ती, सारा तेंदुलकर, हेजल कीच ने भी आयरा-नुपुर को मुबारकबाद दी है।

कृष्णा श्रॉफ ने लिखा 'क्यूटेस्ट थिंग एवर।... बधाई हो बेबी गर्ल।'

रिया चक्रवर्ती ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बधाई हो आप लोगों को' रोहमन शॉल ने लिखा, 'बधाई हो आप दोनों को'।

बता दे, आयरा और नुपुर 2020 से रिश्ते में हैं। दोनों की जोड़ी फैंस की फेवरेट है। कपल सोशल मीडिया पर साथ में फोटोज शेयर करता रहता है। नुपुर फिटनेस ट्रेनर हैं।आयरा, आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी हैं। सालों पहले आयरा ने बतौर थियेटर डायरेक्टर डेब्यू किया था। स्टारकिड का हालांकि अभी बॉलीवुड में आने का प्लान नहीं है।