
सुपरस्टार आमिर खान ने 14 मार्च को अपना 60वां जन्मदिन मनाया था। तब आमिर ने इस खास मौके पर मीडिया से पहली बार अपनी लेडीलव गौरी स्प्रैट से मिलवाया था। इस दौरान उन्होंने गौरी की खूब तारीफ की। इसके बाद दोनों की पुरानी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। अब फिर से आमिर खान एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वे गौरी का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। वीडियो मकाऊ में होने वाले इंटरनेशन कॉमेडी फेस्टिवल से आया है। आमिर और गौरी ने एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाला हुआ है, जो उनके प्यारभरे मजबूत रिश्ते की ओर इशारा करता है।
जहां आमिर काले रंग के कुर्ते पजामे के साथ महीन कढ़ाई वाला शॉल ओढ़े दिखे वहीं गौरी स्प्रैट शिफॉन की खूबसूरत सी साड़ी पहने नजर आईं। दोनों की कैमेस्ट्री देखते ही बन रही है। फोटो क्लिक करवाते समय गौरी बड़े प्यार से आमिर को निहारती हुई नजर आईं। वीडियो पर लोग के खूब कमेंट कर रहे हैं। जहां कई लोग उन्हें परफेक्ट कपल का टैग दे रहे हैं वहीं कुछ लोग इस उम्र में प्यार करने के लिए आमिर को जमकर ट्रॉल भी कर रहे हैं। बर्थडे पर गौरी के बारे में बात करते हुए आमिर ने ढेर सारी बातें कीं।
इस दौरान उन्होंने बताया कि गौरी और वो दोनों ही एक-दूसरे के लिए काफी सीरियस है। शादी की बात पर आमिर ने कहा था कि 60 साल की उम्र में शादी करना शोभा नहीं देगा लेकिन देखते हैं कि आगे क्या क्या होता है। उल्लेखनीय है कि आमिर की इससे पहले दो शादियां हो चुकी हैं। उनकी पहली शादी साल 1986 में रीना दत्ता के साथ हुई थी। उनके दो बच्चे जुनैद और आयरा खान हैं। साल 2002 में आमिर का तलाक हो गया। साल 2005 में आमिर ने फिल्ममेकर किरण राव के साथ शादी कर ली। साल 2021 में दोनों की राहें जुदा हो गई। उनका एक बेटा आजाद है।
जहां तक गौरी की बात है तो वह बैंगलोर से ताल्लुक रखती हैं और आमिर के प्रोडक्शन में काम करती हैं। साथ ही वो हेयरड्रेसिंग बिजनेस भी चलाती हैं। गौरी और आमिर पिछले 25 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं। डेढ़ साल पहले दोनों की नजदीकियां तब बढ़ीं, जब आमिर के कजन ने उनकी मुलाकात करवाई। गौरी के पहली शादी से एक 6 साल का बेटा भी है।
तापसी पन्नू ने नेक कार्य के लिए मिलाया हेमकुंट फाउंडेशन के साथ हाथ, शेयर कीं तस्वीरेंइस समय पूरे देश में भीषण गर्मी है, जिससे हर कोई बेहाल है। मुंबई में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है। इस बीच एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने गर्मी से निपटने के लिए झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों को पंखे और वाटर कूलर वितरित किए। इसके लिए तापसी ने हेमकुंट फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया है। तापसी ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इस दौरान उनके पति पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास भी नजर आए।
तापसी गरीब लोगों से हाथ मिलाते और बातें करती हुई भी दिखाई दीं। तापसी ने कहा कि हम अक्सर पंखे या कूलर जैसी बुनियादी सुविधाओं को हल्के में लेते हैं, लेकिन बहुत से लोगों के लिए, खासकर इस असहनीय गर्मी में हल्की हवा भी एक आशीर्वाद की तरह होती है। इस पहल से मैं प्रभावित हूं और इसका हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं। यह सिर्फ देने के बारे में नहीं है - यह लोगों के साथ खड़े होने, उनके दर्द को समझने और उन्हें कम करने के लिए जो कुछ भी हम कर सकते हैं, उसके बारे में है।
तापसी के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उनकी अपकमिंग फिल्म 'गांधारी' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। हाल ही में इश्वाक सिंह, लेखिका कनिका ढिल्लों और डायरेक्टर देवाशीष मखीजा की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए तापसी ने बताया था कि इस फिल्म के लिए उन्होंने खूब मेहनत की। उल्लेखनीय है कि तापसी इससे पहले कनिका ढिल्लों के साथ 5 और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इनमें प्रमुख रूप से 'मनमर्जियां', 'हसीन दिलरुबा' और 'फिर आई हसीन दिलरुबा' के नाम शामिल हैं।