2 News : शबाना ने माना, जावेद से शादी कर छीनी थीं हनी की खुशियां!, सुनील ने दामाद राहुल को ऐसे किया बर्थडे विश

शबाना आजमी (74) की गिनती फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस में होती है। शबाना आर्ट और कमर्शियल दोनों सिनेमा में बराबर सफल रहीं। लोग उनके अभिनय का लोहा मानते हैं। शबाना अब कम ही फिल्मों में नजर आती हैं। हालांकि साल 2023 में शबाना दो फिल्मों ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ तथा ‘घूमर’ का हिस्सा थीं। शबाना की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 1984 में मशहूर गीतकार व लेखक जावेद अख्तर के साथ शादी की थी। इस बीच शबाना ने एक इंटरव्यू में माना कि जब उन्होंने शादी की थी तब उनकी आलोचना हुई थी।

शबाना ने फिल्मफेयर के साथ बातचीत में कहा कि ठीक भी था! मैं एक फैमिनिस्ट मॉडल थी और मैंने जो किया था वो समझ से परे था क्योंकि मैं अपनी खुशी के लिए दूसरी महिला से उसके अधिकार छीन रही थी इसलिए जो लोग मुझे इसलिए फॉलो करते थे क्योंकि मैं फैमिनिस्ट हूं उनके पास मेरी आलोचना करने का पूरा अधिकार था। फिर मैंने सोचा कि अगर मैं उन परिस्थितियों के बारे में बताना शुरू कर दूं जिनमें जावेद साहब और हनी ईरानी का तलाक हुआ या फिर मेरी और जावेद साहब की शादी हुई तो इसमें शामिल लोगों और परिवारों को दुख पहुंच सकता है इसलिए मैंने चुप रहना बेहतर समझा और अब मुझे लगता है कि मैंने सही किया क्योंकि लोग कुछ समय तक बोले, लेकिन बाद में शांत हो गए।

शबाना ने हनी के साथ रिश्ते पर कहा कि अभी हमारा बॉन्ड बहुत स्ट्रॉन्ग है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस पर कोई कीचड़ नहीं उछाला गया। इसका श्रेय हनी, मुझे और जावेद को जाता है। आप यह समझाने में बहुत जल्दी में होते हैं कि जो आप गलती समझ रहे हैं, उसका आधार क्या है, लेकिन हम तीनों ने इसके बारे में बात करने से परहेज किया क्योंकि किसी के समझ में नहीं आता। उल्लेखनीय है कि शबाना और जावेद के कोई संतान नहीं है। दूसरी ओर जावेद के हनी से बेटा फरहान और बेटी जोया अख्तर हैं। शबाना की दोनों बच्चों के साथ मजबूत बोंडिंग है।

सुनील शेट्टी ने राहुल के जन्मदिन पर खूबसूरत फोटो शेयर करने के साथ लिखा इमोशनल नोट

भारतीय क्रिकेटर और अभी आईपीएल-18 में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के सदस्य केएल राहुल शुक्रवार (18 अप्रैल) को 33 साल के हो गए। इस मौके पर राहुल को उनके चाहने वालों और सेलेब्स ने जमकर बधाइयां और शुभकामनाएं दीं। राहुल ने ससुर अभिनेता सुनील शेट्टी ने उन्हें खास अंदाज में विश किया। उन्होंने अपने दामाद पर भरपूर प्यार लुटाया। सुनील ने दिल छू लेने वाली पोस्ट करके इस पल को यादगार बना दिया।

सुनील ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर राहुल और बेटे अहान शेट्टी के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की। सुनील ने कैप्शन में लिखा, “अहान के लिए भाई, टिया के लिए जीवनसाथी और माना और मेरे लिए एक बेटा। हमारे सबसे प्यारे तोहफे को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, केएल राहुल।” फोटो में तीनों ट्रेडिशनल आउटफिट में दिख रहे हैं। इसी मौके पर राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने बेटी के नाम का खुलासा भी कर दिया। कपल ने बिटिया की झलक दिखाते हुए लिखा, “हमारी बच्ची, हमारा सब कुछ। ‘इवारा’ यानी ईश्वर का उपहार।”

इस बीच अहान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है। फोटो में उनके माता-पिता अस्पताल में अथिया के होने वाले बेबी का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं। अहान ने कैप्शन में लिखा, “समय गुजर जाता है।” अथिया ने इस पोस्ट को रीशेयर करते हुए लिखा, “द बेस्ट।” बता दें अथिया 24 मार्च को बेटी की मां बनी थीं।