साल 2015 में आई फिल्म ‘पीकू’ की कहानी लोगों को काफी पसंद आई थी। इसमें अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और दिवंगत इरफान खान ने अहम भूमिका निभाई थी। इस मूवी को अब फिर से थिएटर्स में लाया जा रहा है। यानी जो लोग उस समय इस फिल्म का मजा नहीं ले पाए थे या इसे दोबारा सिनेमाघरों में देखने के इच्छुक हैं उनके लिए यह शानदार मौका है। फिल्म अब 10 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के स्टार्स ने वीडियो के जरिए ये खबर शेयर की है। डायरेक्टर शूजीत सरकार की ‘पीकू’ जल्द ही बड़े पर्दे पर लौटने वाली है।
दीपिका ने आज शनिवार (19 अप्रैल) को वीडियो शेयर कर पोस्ट में लिखा, “एक ऐसी फिल्म जो हमेशा मेरे दिल में रहेगी - पीकू 9 मई 2025 को अपनी 10वीं सालगिरह मनाने के लिए सिनेमाघरों में वापस आ रही है!” इरफान, हमें आपकी याद आती है! और हम हर बार आपके बारे में सोचते हैं।” बता दें इरफान ने साल 2020 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। वे एक बेहतरीन अभिनेता थे। ‘पीकू’ की बात करें तो इसमें एक पिता और उनकी बेटी की कहानी दिखाई गई थी। अमिताभ ने पिता और दीपिका ने बेटी का किरदार निभाया था।
इमोशन से भरपूर फिल्म में बाप-बेटी के प्यार की झलक देखने को मिली थी। यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इसका निर्माण एनपी सिंह, रॉनी लाहिरी और स्नेहा रजनी ने किया है। फिल्म में मौसमी चटर्जी, जीशु सेनगुप्ता और रघुबीर यादव की भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं थीं। जब ‘पीकू’ पहली बार रिलीज हुई थी, तब इसने न सिर्फ लोगों का दिल जीता, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई की। भारत में करीब 63 करोड़ रुपए कमाने वाली 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 141 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इस कमर्शियल सक्सेस के साथ-साथ फिल्म को कई बड़े अवार्ड्स से भी नवाजा गया, जिनमें सबसे अहम था 63वें नेशनल फिल्म अवार्ड में अमिताभ को मिला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड।
अजय देवगन ने पिछले साल की थी ‘रेड’ फिल्म के सीक्वल की घोषणा
दिग्गज अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। इसे देखने के बाद लोगों की उत्सुकता और बढ़ गई है। फिल्म अगले महीने रिलीज होने जा रही है और इससे पहले आज शनिवार (19 अप्रैल) को फिल्म का गाना ‘तुम्हें दिल्लगी’ रिलीज हो गया है। इस गाने में अजय और वाणी कपूर की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। गाने में ‘लोहड़ी’ का सीन दिखाया जा रहा है। गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं।
इसमें सिंगर जुबिन नौटियाल और नुसरत फतेह अली खान की आवाज है। गाने में रोचक कोहली का म्यूजिक है। गाने के ओरिजल क्रेडिट में नुसरत फतेह अली खान, पुर्णाम इलाहाबादी के नाम हैं। राजकुमार गुप्ता के डायरेक्शन में बनी ‘रेड 2’ में अजय व वाणी के साथ रितेश देशमुख, सुप्रिया पाठक, सौरभ शुक्ला, अमित सियाल हैं। इसका निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने किया है।
फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले यह फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होनी थी।फिल्म में अजय का आईआरएस अधिकारी ‘अमय पटनायक’ वाला अंदाज एक बार फिर देखने को मिलेगा। अजय ने जनवरी 2024 में ‘रेड’ के सीक्वल की घोषणा की थी। उन्होंने पोस्टर भी शेयर किया था, जिसमें लिखा था कि ‘अमय पटनायक’ वापस आ गए हैं।