2 News : ब्राह्मणों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर अनुराग ने ऐसे मांगी माफी, अंकित से ब्रेकअप की अफवाहों पर बोलीं प्रियंका

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। कभी-कभार उनकी यह स्टाइल उन पर भारी पड़ जाती है। वे एक टिप्पणी को लेकर फिर चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डायरेक्टर अनंत महादेवन की फिल्म 'फुले' से जुड़ी एक पोस्ट में ब्राह्मण समुदाय को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसके चलते उन्हें विरोध और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अनोखे तरीके से माफी मांगी है। अनुराग ने एक लंबा नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “यह मेरी माफी है, मेरी पोस्ट के लिए नहीं बल्कि उस एक पंक्ति के लिए जिसे संदर्भ से बाहर ले जाया गया और नफरत पैदा हो रही है।

आपकी बेटी, परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों को संस्कार के सरगनाओं से बलात्कार और मौत की धमकियां मिलने के लायक कोई भी कार्य या भाषण लायक नहीं है। तो कही हुई बात वापस नहीं ली जा सकती और न लूंगा लेकिन मुझे जो गाली देना है दो। मेरे परिवार ने न कुछ कहा है न कहता है। इसलिए अगर मुझसे माफी ही चाहिए तो ये मेरी माफी है। ब्राह्मण लोग, औरतों को बख्श दो, इतना संस्कार तो शास्त्रों में भी है, सिर्फ मनुवाद में नहीं है। आप कौनसे ब्राह्मण हो तय कर लो। बाकी मेरी तरफ से माफी।”

अनुराग ने ब्राह्मणों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “जवाब तो सबने पढ़ लिया..आउटरेज भी कर ही रहे हैं..आग लगा रखी है..कॉन्टेक्स्ट भी देख लिख लो डरपोकों..सारी जिंदगी शास्त्रों के पीछे छुपे रहने वाले सबसे आलसी लोग जो कुछ पते का काम नहीं करते, सिर्फ दूसरों को नीचा दिखाकर खुद को बड़ा बोलते हैं।” उल्लेखनीय है कि 'फुले' फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने कुछ फेरबदल करने के निर्देशों के साथ अस्थाई रोक लगा दी। फिल्म ज्योतिबा और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है। फिल्म 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। अब यह 25 अप्रैल को थिएटर्स में दस्तक देगी।

‘उड़ारियां’ सीरियल में काम करने के बाद बढ़ी थीं प्रियंका और अंकित में नजदीकियां

एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी ने सीरियल 'उड़ारियां' से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। इस शो में उन्होंने अंकित गुप्ता के साथ काम किया। फैंस को उनकी जोड़ी स्क्रीन पर खूब अच्छी लगी। बाद में उनकी ऑफ-स्क्रीन भी गहरी दोस्ती हो गई। वे ‘बिग बॉस 16’ में भी साथ थे। हाल ही में जब प्रियंका और अंकित ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो किया, तो उनके ब्रेकअप की अफवाहें उड़ीं। पत्रकार विक्की लालवानी ने दावा किया कि वे वास्तव में अलग हो गए हैं, कथित तौर पर प्रियंका गुस्से में अंकित का घर छोड़कर चली गई थीं।

इस बीच प्रियंका ने अंकित से ब्रेकअप की अफवाहों पर रिएक्शन दी है। प्रियंका ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि अगर काम को निजी मामलों जितना ही महत्व दिया जाए, तो यह इंडस्ट्री कभी नहीं रुकेगी। मुझे इस बात पर निराशा है कि लोग मेरी पेशेवर उपलब्धियों के बजाय निजी जीवन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। मैं चाहती हूं कि लोग मेरे निजी मामलों में बहुत ज्यादा न उलझें। इसके साथ उन्होंने बिजली गिरने वाली इमोजी भी शेयर की। इस लाइन से कहीं न कहीं उनके दिल की बात बाहर आ रही है। हाल ही में प्रियंका मुंबई के एक फैशन शो में शोस्टॉपर थीं।

इवेंट के दौरान उन्होंने ‘बदलाव’ की बात की और बताया कि लाइफ में बदलाव जरूरी होते हैं, जिसको फैंस ने उनके ब्रेकअप से जोड़ा था। बता दें प्रियंका और अंकित की जोड़ी रवि दुबे और सरगुन मेहता द्वारा निर्मित एक शो में दिखाई देने वाली थी। ब्रेकअप के बाद अंकित ने इस प्रोजेक्ट से हटने का फैसला किया। कहा जा रहा था कि प्रियंका अब 'नागिन 7' में नजर आ सकती हैं। बाद में उन्होंने इन दावों को खारिज कर दिया।