गुड बैड अग्ली ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 9वें दिन वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ के पार, घरेलू 130 करोड़ के करीब

तमिल सुपरस्टार अजीत कुमार की एक्शन-कॉमेडी फिल्म गुड बैड अग्ली बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। 10 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज 9 दिनों में दुनियाभर में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। भारत में यह फिल्म अब तक करीब 130 करोड़ के आंकड़े के बेहद करीब पहुंच चुकी है।

आधिक रविचंद्रन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजीत एक रिटायर्ड गैंगस्टर 'एके' उर्फ 'रेड ड्रैगन' के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है और पूरे भारत में अब तक की चौथी सबसे बड़ी ग्रॉसर के रूप में उभर रही है।

बॉक्स ऑफिस पर 9वें दिन की कमाई


पहले हफ्ते में शानदार ओपनिंग के बाद गुड बैड अग्ली ने 8 दिनों में भारत में 119.15 करोड़ रुपए नेट कमाए। नौवें दिन, जो गुड फ्राइडे की छुट्टी का दिन था, फिल्म की कमाई में फिर उछाल देखा गया। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को 6.75 करोड़ नेट की कमाई की, जो गुरुवार की कमाई (5.3 करोड़) से 1.45 करोड़ ज्यादा है। इस उछाल के साथ फिल्म की कुल घरेलू कमाई अब 125.90 करोड़ रुपए नेट तक पहुंच चुकी है।

दुनियाभर में पार किए 200 करोड़

वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर, फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर इस मील का पत्थर पार करने की घोषणा करते हुए लिखा: द मास्स संबवम इज शेकिंग द बॉक्स ऑफिस – गुड बैड अग्ली ने पार किए 200 करोड़ वर्ल्डवाइड!

इस घोषणा के साथ अजीत कुमार का फिल्मी पोस्टर भी साझा किया गया।

गुड बैड अग्ली की कहानी एक रिटायर्ड गैंगस्टर की है जिसे अपने बेटे की गलत गिरफ्तारी के बाद फिर से अपराध की दुनिया में उतरना पड़ता है। फिल्म में अजीत कुमार के साथ त्रिशा कृष्णन, अर्जुन दास, सुनील, कार्तिकेय देव, प्रिया प्रकाश वारियर, प्रभु, प्रसन्ना, टिन्नू आनंद और रघु राम प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, सिमरन, रेडिन किंग्सले, शाइन टॉम चाको, राहुल देव, उषा उत्थुप, योगी बाबू और सयाजी शिंदे जैसे कलाकारों के स्पेशल कैमियो भी देखने को मिलते हैं।

अजीत कुमार की 2025 में शानदार वापसी

गुड बैड अग्ली से पहले अजीत कुमार की फिल्म विदामुयार्ची, जिसमें वे त्रिशा के साथ नजर आए थे, बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी। करीब 200 करोड़ के बजट में बनी उस फिल्म ने 135.65 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई की थी। अब गुड बैड अग्ली ने अजीत को 2025 में एक मजबूत कमर्शियल कमबैक दिया है।

अजीत कुमार की 2025 में शानदार वापसी

गुड बैड अग्ली से पहले अजीत कुमार की फिल्म विदामुयार्ची, जिसमें वे त्रिशा के साथ नजर आए थे, बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी। करीब 200 करोड़ के बजट में बनी उस फिल्म ने 135.65 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई की थी। अब गुड बैड अग्ली ने अजीत को 2025 में एक मजबूत कमर्शियल कमबैक दिया है।

सिर्फ 9 दिनों में 200 करोड़ पार करने वाली गुड बैड अग्ली, न सिर्फ अजीत कुमार के फैंस के लिए खुशी की खबर है, बल्कि तमिल सिनेमा के लिए भी 2025 की एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है। यदि यही रफ्तार रही तो यह फिल्म आने वाले दिनों में और भी कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है।