लक्ष्मी से पहले करें कुबेर की पूजा

वेदों एवं पुराणों धन प्राप्ति के लिए लक्ष्मी जी की साधना का उल्लेख मिलता है वहीं कुबेर जी की साधना को भी महत्वपूर्ण मन गया है। ऋषियों को ऐसे मान्यता थी कि यदि जीवन में पूर्ण ऐश्वर्य प्राप्त करना है तो लक्ष्मी जी के साथ-साथ कुबेर जी की पूजा अत्यंत आवश्यक है।

कुबेर जी को नव निधियों यथा - पदम्, महापद्म, शंख, कच्छप, मुकुन्द, कुन्द, मकर, नील और वर्चस का स्वामित्व प्राप्त है। ये यक्ष, किन्नर, देवनियों के भी अधिपति है। ब्रह्मा, विष्णु तथा शिवजी ने संसार की समस्त सम्पतियों का अधिकार कुबेर जी को प्रदान किया है ।

ऐसा नहीं है कि धन प्राप्ति हेतु केवल कुबेर जी की ही पूजा करें। देवी लक्ष्मी केवल धन ही नहीं बल्कि अर्थ, धन, यश, मान, पद, प्रतिष्ठा, कीर्ति भी प्रदान करती है इसे लिए देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुबेर पूजन भी अनिवार्य है ।
Share this article