128 करोड़ रुपये का बिल देख उड़े गरीब के होश, न भरने पर कटी ब‍िजली

By: Priyanka Maheshwari Sun, 21 July 2019 10:46:55

128 करोड़ रुपये का बिल देख उड़े गरीब के होश, न भरने पर कटी ब‍िजली

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चमरी निवासी एक व्यक्ति को बिजली विभाग ने 2 किलो वाट के घरेलू कनेक्शन का 128 करोड़ रुपये का बिल भेज दिया। जिसके बाद उपभोक्ता सदमे में है। ब‍िल आने के बाद उपभोक्ता विद्युत विभाग के अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रहा है। ब‍िल नहीं भरने पर उपभोक्ता की ब‍िजली काट दी गई।

electricity bill,consumer,128 crore,hapur,up,weird news,weird story,omg news,omg ,बिजली बिल, उपभोक्ता, 128 करोड़, हापुड़, यूपी

अब इसे लापरवाही कहें या तकनीकी खराबी। इतनी अधिक रकम होने के बाद मीटर रीडर ने एक बार भी यह नहीं सोचा कि इतना अधिक बिल आ कैसे गया? बिल देखते ही उपभोक्ता के होश उड़ गए। आनन-फानन में वह निगम के अधिकारियों के पास पहुंचा तो किसी ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया जिसके चलते वह विभाग के चक्कर लगा रहा है।

electricity bill,consumer,128 crore,hapur,up,weird news,weird story,omg news,omg ,बिजली बिल, उपभोक्ता, 128 करोड़, हापुड़, यूपी

शमीम अपने परिवार के साथ रहता है और घर पर केवल 2 किलो वाट का कनेक्शन है लेकिन मीटर रीडर ने उसे 128 करोड़ रुपये का बिल जारी कर दिया। शमीम का कहना है कि वह मुश्किल से उसके घर का बिल 700 या 800 रुपये आता था, लेकिन इतना अधिक बिल देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई है। कई दिन से बिल ठीक कराने के लिए चक्कर लगा रहा है लेकिन अभी तक किसी ने इसे ठीक करना जरूरी नहीं समझा है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com