ऐसी ड्रेस जिसे छूना किसी के बस में नहीं, कीमत कर देगी आपको हैरान
By: Ankur Mon, 18 Nov 2019 12:34:37
आजकल आपने देखा होगा कि हर दिन सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी के कई ऐसी फोटो आती हैं जो उनके कपड़ों को स्पेशल दिखाती हैं। यहाँ तक की कई फंक्शन तो ऐसे होते हैं जहां बड़ी ही विचित्र ड्रेस देखने को मिलती हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ड्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो किसी सेलेब्रिटी की नहीं हैं लेकिन सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही हैं। सबसे बड़ी विशेषता यह है कि आप चाह कर भी उसे छू नहीं सकते हैं। तो आइये जानते है आखिर ऐसा क्या अनोखा हैं इस ड्रेस में।
दरअसल, अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित सुरक्षा कंपनी क्वांटस्टैंप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड मा ने अपनी पत्नी के लिए एक ड्रेस पर 9,500 अमरीकी डॉलर यानी करीब 7 लाख रुपए खर्च कर दिए। एक कपड़ें के लिए यह बहुत बड़ी कीमत है, खासतौर पर तब जब यह फिजीकल फॉर्म में मौजूद ही नहीं हो। यह ड्रेस एक डिजिटल ड्रेस है जिसे फैशन हाउस द फैब्रिकेंट द्वारा तैयार किया गया है।आज के समय को डिजिटल एज के रूप में जाना जा रहा है। सारी चीजें डिजिटल तरीके से हो रही हैं। ऐसे में, अगर डिजिटल ड्रेस भी सामने आ जाए तो इसमें अचरज की कोई बात नहीं है।
रिचर्ड मा ने इस ड्रेस को लेकर कहा कि "निश्चित रूप से यह बहुत महंगी है, लेकिन यह भी एक निवेश की तरह है।" रिचर्ड का कहना है कि वह और उनकी पत्नी महंगे कपड़े नहीं खरीदते लेकिन वह इस ड्रेस को बनवाना चाहते हैं। महंगा होने के बावजूद भी यह ड्रेस इसलिए बनवाया क्योंकि इसका उपयोग काफी लंबे समय तक हो सकता है। रिचर्ड मा ने कहा कि "दस साल में हर कोई 'डिजिटल फैशन' पहनेगा। यह एक अद्वितीय यादगार होगा। यह समय का एक प्रतीक है।"