इस कस्बे में केवल एक इमारत जिसमें रहते है 200 परिवार

By: Ankur Mundra Thu, 26 Apr 2018 7:55:34

इस कस्बे में केवल एक इमारत जिसमें रहते है 200 परिवार

वर्तमान समय में बढती जनसँख्या के चलते जगह की कमी को साफ़ देखा जा सकती हैं। जिसकी वजह से आजकल फ्लेट सिस्टम से घर बनने लगे हैं और बड़ी-बड़ी इमारतें देखने को मिलने लगी हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पूरा गाँव एक ही इमारत में रहता हो। आज हम आपको एक ऐसे कस्बे के बारे में बताने जा रहे हैं जहां केवल एक ही इमारत है और उसमें 200 परिवार रहते हैं। तो आइये जानते हैं उसके बारे में।

अमेरिका के उत्तरी राज्य अलास्का का छोटा सा कस्बा। इस कस्बे का नाम है व्हिटियर। यह कस्बा अपनी बसावट और व्यवस्था के लिए प्रसिद्ध है। इस पूरे कस्बे में मात्र एक 14 मंजिला इमारत ‘बेगिच टॉवर’ है। यही कारण है कि इसे वर्टीकल टाउन भी कहते हैं।

इस एकमात्र इमारत में कस्बे के लगभग 200 परिवार रहते हैं। कस्बे में इन्हीं लोगों की आबादी है। शीतयुद्ध के दौर में यह इमारत सेना का बैरक होती थी, जहां की कई रहस्यमयी बातें आज तक उजागर नहीं हो पाई हैं।

इस इमारत में केवल लोग ही नहीं रहते, बल्कि उनकी आवश्यकता और जरूरत की हर सामग्री के लिए यहां व्यवस्था है। इमारत में पुलिस स्टेशन, स्वास्थ्य सेवा केंद्र, प्रोविजन स्टोर, लॉन्ड्री और तल मंजिल पर चर्च है।
इनमें काम करने वाले कर्मचारी और मालिक भी इसी इमारत में रहते हैं। इसके चलते यह रहने के लिए अन्य की तुलना में ज्यादा सुविधाजनक इमारत बन गई है।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com