जब 25 फीट हवा में 'व्हेल मछली की पूंछ' पर लटक गई मेट्रो ट्रेन, देखे वीडियो
By: Priyanka Maheshwari Tue, 03 Nov 2020 11:31:32
नीदरलैंड (Netherland) के स्पिजेनकिसे शहर में एक मेट्रो ट्रेन (Metro Train) बैरियर को तोड़ते हुए स्टेशन से बाहर निकल एक विशाल व्हेल मछली (Whale) की मूर्ति पर जाकर 25 फीट की ऊंचाई पर हवा में लटक गई।
LOOK: The driver of a metro train escaped injury when the front carriage rammed through the end of an elevated section of rails and was caught by a sculpture of a whales tail near the Dutch city of Rotterdam. There were no passengers onboard pic.twitter.com/qaXjPuyHkn
— Bloomberg QuickTake (@QuickTake) November 2, 2020
गनीमत है कि इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद किसी यात्री को खरोंच तक नहीं आई। इस हादसे में ट्रेन का अंडरकैरेज बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रेन की पिछली खिड़कियां टूट गईं।
रिजेनमंड क्षेत्रीय सुरक्षा प्राधिकरण के कार्ली ग्रेटर ने एएफपी को बताया कि मेट्रो ट्रेन ट्रैक से आगे निकल गई और यह व्हेल की पूंछ के स्मारक पर जाकर हवा में रूक गई। इस हादसे के बाद ड्राइवर से गहन पूछताछ की गई।
सुरक्षा प्राधिकरण ने कहा है कि दुर्घटना के कारणों की जांच अभी भी की जा रही है। मूर्तिकला के वास्तुकार सहित विशेषज्ञों की एक टीम अब इस बात पर काम कर रही है कि ट्रेन को सुरक्षित तरीके से कैसे निकाला जाए।
ये भी पढ़े :
# इस शख्स ने नागिन से ही रचा ली शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा इनके पिछले जन्म का प्यार
# सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं इस लालची कौए का विडियो
# अनोखा मंदिर जहां मांगी जाती हैं बेटी पैदा होने की मन्नत, जुड़ा है 150 साल पहले का किस्सा
# 18 लाख रुपये सैलेरी वाली हाउसकीपर की नौकरी करना चाहेगा हर कोई, जानें कौन दे रहा यह मौका
# शापित गांव जहां नहीं रखा जाता हैं करवाचौथ, व्रत करने वाली महिलाएं हो जाती हैं विधवा