अजीबो गरीब लेकिन अच्छा पैसा मिलता है इन जॉब्स में

By: Ankur Mon, 23 July 2018 09:33:29

अजीबो गरीब लेकिन अच्छा पैसा मिलता है इन जॉब्स में

हर व्यक्ति की चाहत होती है कि वह एक आलिशान और ऐशो-आराम से भरी जिंदगी जिए। लेकिन ऐसी जिंदगी के लिए जरूरी होता है खूब पैसा। इसके लिए लोग अपने काम और नौकरी के साथ कुछ ऐसे पार्ट टाइम काम भी ढूंढते हैं जिनसे और इनकम हो सकें। लेकिन इन पार्ट टाइम जॉब्स में कुछ नौकरियाँ ऐसी होती हैं जो बहुत ही अजीब होती हैं और आप सोच भी नहीं सकते कि इनके भी पैसे मिलते हैं। तो चलिए जानते हैं दुनिया में लोग कैसे अजीब जॉब्स करके भी पैसे कमा रहे हैं उनके बारे में।

* कुत्ते का मल साफ करके

यह काम वैसे तो कोई करना पसंद नहीं करेगा लेकिन Doody Calls वेबसाइट पर ऐसे लोगों को हायर किया जाता है जो कुत्ते के मल को साफ करने का काम कर सकें।

* हैंगओवर हेल्पर बनकर

Helping Hangovers वेबसाइट उन लोगों के लिए बनाई गई है, जिन्हें पार्टी के अगले दिन मदद की जरूरत पड़ती है। ये उनका घर साफ करने के साथ-साथ उन्हें सुबह का नाश्ता भी मुहैया कराती है। अगर आप भी हैंगओवर हेल्पर बनना चाहते हैं तो इस वेबसाइट से संपर्क कर सकते हैं।

* बाल बेचकर

आपको सुनकर हैरानी हो सकती है, मगर ये सच है। तो जिन महिलाओं के लंबे बाल हैं वो इस तरह से ज़्यादा पैसे कमा सकती हैं। eBay और HairWork.com जैसी वेबसाइट्स पर बाल बेचकर भी पैसे कमाए जा सकते हैं। ये वेबसाइट्स लड़कियों के बालों की काफी अच्छी कीमत देती है। तो सोच क्या रही हैं आज से बाल बढ़ाना शुरू कर दीजिए ताकि आने वाले दिनों आप मोटी कमाई कर सकें।

* दोस्ती बेचकर


RentAFriend.com नाम की वेबसाइट पर अनजान लोगों के दोस्त बनकर भी $50 प्रति घंटे के हिसाब से पैसे कमाए जा सकते हैं। इसके साथ ही इस वेबसाइट पर काम करने वालों को फ्री खाना, कॉन्सर्ट के टिकट जैसी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाती हैं, क्यों है मज़ेदार काम।

weird ways,weird ways for money,earning money,weird story ,अजब गजब खबरे

* वजन कम करके

आप सोच रहे होंगे कि आपके वज़न कम करने से किसी और को क्या फायदा होगा जो वो आपको पैसे देगा, मगर ऐसा होता है। Healthy Wage कम्पनी के साथ आप अपना वजन घटाकर भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको शर्त लगानी होगी कि कितने समय में आप कितना वजन घटाएंगे। वजन घटाने की सर्वाधिक कीमत $10,000 (6,60,000 रूपए) तक दी जा चुकी है।

* स्पर्म डोनर बनकर

आपने फिल्म'विक्की डोनर' तो देखी ही होगी, फिल्म के हीरो की तरह आप भी स्पर्म डोनेट करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए डॉक्टर्स की जो जरूरतें होती हैं, उसे सभी पूरा नहीं कर पाते।

* कंडोम का टेस्ट करके

कुछ कंडोम बनाने वाली कम्पनीज में कंडोम टेस्टर की जॉब भी होती है। जहाँ पर लोगों को कंडोम का इस्तेमाल कर उसका एक्सपीरियंस शेयर करने के पैसे दिए जाते हैं।

* वीडियो गेम खेलकर

वीडियो गेम खेलना किसे पसंद नहीं होता। इंटरनेट पर ऐसी कई वेबसाइट्स मौजूद हैं, जहाँ पर वीडियो गेम खेलकर और उसमें जीतकर आप एक बड़ी प्राइज मनी जीत सकते हैं।

* टी-शर्ट पहनकर

आपको लग रहा होगा कि ये कोई मज़ाक है, मगर ये मज़ाक नहीं सच है। IWearYourShirt।com पर ब्रांड्स के लिए टी-शर्ट पहनकर पैसे कमाए जा सकते हैं। कम्पनी के फाउंडर जेसन जूक के अनुसार वह 1,600 कम्पनीज और ऑर्गनाइजेशन्स के साथ काम करते हैं।

* कपड़ों के साथ सेल्फी खींचकर

अब आप कहेंगे कि भला कोई सेल्फी के भी पैसे देता है क्या, तो हम कहेंगे जी हां, इससे भी लोग पैसे कमाते हैं। Stylinity ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको इस ऐप पर कपड़ों के साथ सेल्फी अपलोड करनी होगी। साथ ही जिस ब्रांड के कपड़े आपने पहने हैं, उन्हें टैग करना होगा। अगर आपकी सेल्फी को पसंद कर कोई यूजर उन कपड़ों को खरीदता है तो आपको कपड़ों का 20% कमीशन दिया जाएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com