दुनिया में लोगों को है अजीब से डर, कुछ तो अपनी शक्ल देख कर ही डर जाते है
By: Ankur Mundra Mon, 30 July 2018 00:03:27
दुनिया में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसे किसी चीज से डर नहीं लगता हो। हर व्यक्ति के जीवन में कोई ना कोई एक चीज तो ऐसी होती ही है जिसमें उसका डर समाया हुआ होता हैं। हांलाकि किसी को ज्यादा डर लगता है तो किसी को कम। लेकिन आज हम जिन डर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वे बड़े ही अजीब से डर हैं, जिन्हें सुनकर आप हैरान रह जाएंगे कि ऐसा भी किसी को डर होता हैं क्या। लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें बड़े अजीब से फोबिया होते हैं। आइये उनमें से ही कुछ फोबिया के बारे में जानते हैं।
* सड़क पार करने से डर
कुछ लोगों को सड़क पार करने से इतना डर लगता है कि वो सड़क पार करने पर रोने लगते है। इस डर से ग्रस्त लोगों को शहर में आराम से रहने के लिए बहुत समस्याओं का मासना करना पड़ता है।
* खाना पकाने का डर
आपको ये सुनकर हैरानी होगी कि कुछ लोगों को खाना पकाने से भी डर लगता है। इस तरह के डर से पीड़ित लोगों को खाना खाने से भी डर लगने लगता है और वो खाना खाना भी छोड़ देते है।
* मिरर देखने से डरना
बहुत से लोग शीशे में अपनी शक्ल देख कर ही डर जाते है। इस तरह के लोगो का डर तर्कहीन होता है। उन्हें लगता है कि अगर वो दर्पण में देखने से वो दूसरी दुनिया के संपर्क में आ जाएंगे।
* बैठने का डर
इस तरह के डर से पीड़ित व्यक्ति को कहीं भी बैठने से डर लगता है। अक्सर इस डर की शुरुआत तब होती है जब व्यक्ति बुरी तरह कहीं पर बैठ जाता है। कई लोगों यह डर बचपन से भी होता है।
* सास से डरना
शादीशुदा लोगों को अक्सर अपनी सास से बहुत डर लगता है। इस डर के कारण लोग अपनी पत्नी से भी दूर रहने लगते है। सास से डरने वाले लोग ठीक हो सकते है अगर उनकी सास उनके सामने न आए।
* पी-नट बटर खाने का डर
पी-नट बटर खाने के डर से पीड़ित लोगों को इससे मिलती जुलती चीज खाने से भी डर लगने लगता है। इस तरह के डर से पीड़ित व्यक्ति को लगा रहता है कि अगर उनके मुंह में कोई चीज फस गई तो वो निकलेगी नहीं।