काफी अनोखी विशेषता है इस होटल की, जहाँ कस्टमर्स से पूंछा जाता है एक अजीब सवाल
By: Ankur Sat, 26 Jan 2019 2:59:40
सभी को घूमने-फिरने का शौक होता हैं और घूमने जाने के बाद लोग होटल में ही रूकना पसंद करते हैं। लेकिन जरा सोचिये कि आप किसी ऐसे अनोखे होटल में चले जाए जहाँ आपको बेहद अजीब चीजें दिखाई देती हो। आज हम आपको ऐसे ही अनोखे होटल के बारे में बातें जा रहे हैं जहाँ कस्टमर्स से पूँछी जाती है बेहद अजीब बात, तो आइये जानते है इस होटल के बारे में।
आज हम आपको एक ऐसे होटल के बारें में बताने जा रहे हैं जिसके सम्बन्ध में जानकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल, इस होटल की खास बात ये है कि, 150 वर्षों से भी पुराना ये होटल स्विट्जरलैंड और फ्रांस के बीच में बना हुआ है। यह टू स्टार होटल एक छोटे से गांव ‘ला क्योर’ में स्थित है। जिसका नाम होटल ‘अरबेज फ्रेंको सुइस’ है। इसका एक तिहाई भाग स्विटजरलैंड में है तो दो तिहाई भाग फ्रांस की सीमा में आता है। इस होटल के बारे में एक दिलचस्प बात यह है कि इस अनोखे होटल के सभी कमरे दो भागों में बंटे हुए हैं।
इसमें जाने के बाद आपसे पूछा जाता है कि आप किस देश में सोना पसंद करेंगे। इस होटल के कमरों में कुछ इस तरह डबल बेड सेट किए गए हैं कि इनमें तकिए भी दोनों देशों के हिसाब से अलग-अलग लगाए जाते हैं। इस बेड का आधा हिस्सा एक देश में तो दूसरा हिस्सा दूसरे देश में आता है।